[ad_1]
रिपोर्ट- अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की रहने वाली दो महिलाओं ने जिले का मान बढ़ाया है. दरअसल, बीबीगंज मोहल्ले की रहने वाली सोनाली श्रीवास्तव और कलमबाग चौक की रहने वाली रिमझिम ने पटना में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में मिस और मिसेज बिहार के खिताब को जीता है. सोनाली बताती हैं कि यह कॉन्टेस्ट हर साल देश के अलग-अलग राज्यों सहित पटना में भी आयोजित होता है. इस प्रतियोगिता में फुल 20 प्रतिभागी चयनित हुए थे, जिनको कई अलग-अलग राउंड से गुजरना पड़ा. इसमें रैंप वॉक टैलेंट राउंड और क्वेश्चन आंसर अहम राउंड था. यह प्रतियोगिता दो कैटेगरी की महिलाओं के लिए आयोजित थी. जिसमें अविवाहित के लिए मिस बिहार और विवाहित के लिए मिसेज बिहार का खिताब रखा गया था. सोनाली बताती है यह गर्व की बात है दोनों ही कैटेगरी में मुजफ्फरपुर की महिलाओं ने बाजी मारी है.
सोनाली को मिस इंडिया बनने का सपना
मिस बिहार बनी सोनाली श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरपुर जैसे शहर में रहकर मॉडलिंग करना बेहद कठिन काम है. यहां के लोगों ने अभी भी इसके महत्व और कैरियर को नहीं समझा है. फिर भी इन सब को दरकिनार करते हुए मॉडलिंग करते आ रही है. सोनाली बताती हैं कि यह खिताब मिलने से जो सम्मान मिल रहा है, उससे और आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. सोनाली एमबीए की छात्रा है और आगे चलकर उनका प्रयास रहेगा कि मिस इंडिया का खिताब भी अपनी झोली में डाल सके.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं मिसेज बिहार
मिसेज बिहार बनी रिमझिम सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत है. रिमझिम बताती है बैंक की नौकरी के साथ-साथ मन में एक्टिंग और मॉडलिंग के प्रति रुझान था. ऐसे में अपनी इस प्रतिभा को रील्स के माध्यम से लोगों को दिखाती थी. रिमझिम बताती हैं कि बैंक के साथ-साथ मॉडलिंग के शौक को जारी रखना कठिन है. लेकिन फिर भी मार्च जैसे महीने में जब काम का दबाव सबसे ज्यादा रहता है, ऐसे में इस कंपटीशन की तैयारी करना उनके लिए मुश्किल समय रहा. फिर भी विजेता के तौर पर सफलता मिलने के बाद अब सारा मेहनत साकार हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिग बॉस प्रतियोगी, बिहार के समाचार, नमूना, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news, महिला सफलता की कहानी
पहले प्रकाशित : 15 अप्रैल, 2023, 08:14 पूर्वाह्न IST
[ad_2]
Source link