Home Muzaffarpur Liquor ban in Bihar? Muzaffarpur: एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार; सरकार पर उठ रहे सवाल

Liquor ban in Bihar? Muzaffarpur: एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार; सरकार पर उठ रहे सवाल

0
Liquor ban in Bihar? Muzaffarpur: एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार; सरकार पर उठ रहे सवाल

[ad_1]

बिहार में शराबबंदी?  मुजफ्फरपुर : एक करोड़ की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपये कीमत की जब्त की गई विदेशी शराब
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक करोड़ रुपये कीमत की शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गायघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि शराब को कहां पहुंचाया जाना था। इसको लेकर गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, यह मामला सामने आन के बाद लोग सवाल उठाने लगे हैं कि शराबबंदी होने के बाद भी राज्य में शराब कैसे आ जा रही है?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि मैठी टोल प्लाजा के पास एक होटल के पास एक ट्रक खड़ा है, उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी है। अगर समय रहते छापेमारी की गई तो बड़ी सफलता मिल सकती है। इसके बाद पुलिस दलबल के साथ गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास होटल के पास पहुंची। वहां एक ट्रक खड़ा थी। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो सभी भौंचक्के रह गए। ट्रक शराब के कार्टून से भरा था। उसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से थाने में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि उक्त ट्रक में लगभग 893 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

वहीं, गायघाट पुलिस ने जानकारी दी कि सूचना के आधार पर मैठी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की तलाशी ली गई। उसमें लगभग 893 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही पुलिस ने मौके से दो लोगों को भी धर दबोचा, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि शराब की खेप कहां जानी थी और कहां से आई है, इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here