Home Muzaffarpur Holi special : मुजफ्फरपुर के नगर देवता बाबा गरीबनाथ के साथ नगरवासियों ने खेली होली, कुछ यूं बही भक्ति की बयार

Holi special : मुजफ्फरपुर के नगर देवता बाबा गरीबनाथ के साथ नगरवासियों ने खेली होली, कुछ यूं बही भक्ति की बयार

0
Holi special : मुजफ्फरपुर के नगर देवता बाबा गरीबनाथ के साथ नगरवासियों ने खेली होली, कुछ यूं बही भक्ति की बयार

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. होली वैसे तो 8 मार्च को है, पर इसका अलग-अलग रंग लोगों पर चढ़ने लगा है. बाजार में रंग-अबीर, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे बिकने लगे हैं, तो वहीं होली के गीत भी बजने लगे हैं. ऐसे में बाबा गरीबनाथ के दरबार में भी भक्तों ने जमकर होली खेली.

मुजफ्फरपुर के चर्चित बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर में महादेव के शिवलिंग पर रंग, अबीर-गुलाल चढ़ाने भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. शिव भक्तों ने बाबा को रंग-गुलाल लगाकर जमकर फगुआ गाया और होली की उमंग में सराबोर हुए. इस दौरान बाबा के गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक लोगों की भीड़ लगी रहेगी.

शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को खेलते हैं बाबा भोले से होली

मुजफ्फरपुर में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी महाकाल सेवा दल की ओर से बाबा गरीबनाथ का रंग, अबीर तथा भस्म से महाश्रृंगार किया गया.इसके पूर्व बाबा गरीबनाथ धाम के महंत पंडित अभिषेक पाठक एवं पंडित आशुतोष पाठक ने दूध, दही, घी, मधु तथा शक्कर से अभिषेक कर पूजन-आरती किया. इसके बाद रंग-बिरंगे फूलों से बाबा का महाश्रृंगार कर रंग-अबीर तथा भस्म से होली खेली गई.

रंग, गुलाल और भस्म की खेली होली

बाबा की पूजा के साथ ही बाबा गरीबनाथ के साथ होली खेलने आए श्रद्धालुओं के बीच पुआ का प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान बाबा गरीबनाथ दरबार में होली खेले मसाने, दिगंबर भजन पर भक्त झूम उठे. बाबा गरीब नाथ मंदिर में होली का उत्सव मनाने पहुंचे भक्तों ने जमकर जोगीरा भी गाया और बाबा भोले की स्तुति की. इस अवसर पर भक्त बेहद प्रसन्न नजर आए. सबने बाबा गरीबनाथ के साथ रंग गुलाल और भस्म की होली खेली.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here