Home Muzaffarpur CA Result: 4 में से 3 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन, सीए परीक्षा में मुजफ्फरपुर के युवाओं का कमाल

CA Result: 4 में से 3 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन, सीए परीक्षा में मुजफ्फरपुर के युवाओं का कमाल

0
CA Result: 4 में से 3 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन, सीए परीक्षा में मुजफ्फरपुर के युवाओं का कमाल

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. हाल में ही आयोजित चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा के परिणाम में मुजफ्फरपुर के युवाओं ने अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है. देश के कठिन परीक्षाओं में से एक चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में मुजफ्फरपुर के छात्र सफल हुए हैं. इनमें मुजफ्फरपुर के ही कोलवारा धनुप्रा के रहने वाले राहुल कुमार ने 4 में से 3 विषय में डिस्टिंक्शन मार्क प्राप्त किया है. राहुल की सफलता के बाद उनके घर पर बधाइयों का तांता लग गया है.

धैर्य के साथ तैयारी पर मिलती है सफलता: राहुल

राहुल के पिता सुधीर सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यालय कर्मचारी हैं. राहुल बताते हैं कि चार्टेड अकाउंटेंसी की परीक्षा के दो अटेम्प्ट उन्होंने दिया. इस बार की सफलता के बाद अब वह सीए के तौर पर समाज में अपनी सेवा दे सकेंगे. अपनी तैयारियों को लेकर राहुल का कहना है कि चार्टेड अकाउंट की परीक्षा में धैर्य सबसे महत्वपूर्ण भाग है. धैर्य के साथ परीक्षा की तैयारी करने पर सफलता निश्चित ही मिलती है.

आपके शहर से (बांका)

कठिन मेहनत का नहीं है कोई दूसरा विकल्प: शुभम

वहीं, मुजफ्फरपुर के रेपुरा गांव निवासी विनोद कुमार झा के पुत्र शुभम ने भी चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. शुभम बताते हैं कि चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में कठिन मेहनत का दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सिर्फ और सिर्फ कठिन मेहनत के दम पर ही सफलता पाई जा सकती है.

शुभम बताते हैं कि यह उनका चौथा अटेम्प्ट था. इतने अटेम्प्ट देने के बाद भी शुभम नहीं रुके. शुभम बताते हैं कि उनके पिता एक शिक्षक हैं और हमेशा से ही पढ़ाई की अहमियत के बारे में बताते रहते हैं. इस कारण पढ़ने में मोटिवेशन मिला और परिणाम स्वरूप चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की. आगे शुभम बताते हैं कि असफलताओं से घबराना नहीं, बल्कि सीखना है. जो भी छात्र बिना रुके मेहनत करते रहेंगे, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

टैग: सीए परीक्षा, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here