Bihar MLC Chunav : मुजफ्फरपुर में JDU के दिनेश के धन-बल के खिलाफ राजद को बाहुबल पर भरोसा, इस बार मैदान में शंभू सिंह

Date:

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार में एमएलसी चुनाव को लेकर तारीख भले ही मुकर्रर ना हुई हो, लेकिन फरवरी माह में संभावित चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जदयू के दिग्गज दिनेश के धन-बल के खिलाफ राजद को भी बाहुबल पर ही भरोसा दिखा, इस बार राजनीतिक दल और टिकट के दावेदार सियासी शह-मात के लिए बिसात बिछाने लगे हैं।


एक तरफ जदयू की ओर से पूर्व विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह का नाम तय माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर, राजद ने भी किला मजबूत करते हुए काफी मंथन के बाद हिस्ट्रीशीटर शंभू सिंह काे मैदान में उतार दिया है। पूर्व में शंभू सिंह शंभू-मंटू नाम के गैंग से सूबे में चर्चित रहे हैं।अब शंभू सिंह का नाम आने के बाद राजनीतिक गलियारों में एक तरह की खामोशी छाई हुई है।

Advertisement

दिनेश सिंह से धन-बल में मुकाबला करने वाले की थी राजद को तलाश
लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ शंभू सिंह की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर शुक्रवार की बताई जा रही है। ऐसे में धन-बल का मुकाबला काफी राेचक हाे सकता है। बता दें, राजद को मुजफ्फरपुर में वैसे उम्मीदवार की तलाश थी, जो दिनेश सिंह से धन-बल में मुकाबला कर सके। जातीय गुना-भाग भी हाे सके। दिनेश सिंह की बिरादरी राजपूत और एक भूमिहार वर्ग से चर्चित शख्सियत का नाम भी तीन-चार दिन पहले उछला। लेकिन, किसी वजह से बात अंजाम तक नहीं पहुंची। फिर नाम शंभू सिंह का आया।

Advertisement

लालू से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
राजद में इस पर सहमति के बाद ही पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी यादव की मौजूदगी में शंभू सिंह की मुलाकात हुई। फोटो सेशन हुआ। उम्मीद के मुताबिक मंगलवार को शंभू सिंह टिकट लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बाहुबली शंभू सिंह ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि राजद पर सवर्ण विरोधी होने का आरोप गलत है। अगर ऐसा होता तो उन्हें आलाकमान लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सिंबल नहीं देते।

बाहुबली का ठप्पा मीडिया की देन: शंभू सिंह
उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से राजद के समर्पित सिपाही के रूप में काम करते रहे हैं। अब जब पार्टी नेतृत्व ने चुनाव लड़ने का दायित्व दिया है तो इस दायित्व का निर्वहन भी बखूबी करेंगे। अपने ऊपर बाहुबली का ठप्पा लगे होने पर शंभू सिंह ने कहा कि यह मीडिया की देन है। वह सदैव जनता के बीच रहे हैं और जनता की भलाई में काम करते रहे हैं। राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव परिणाम को लेकर निश्चिंत दिखे शंभु सिंह ने कहा कि इस बार जनता ठान चुकी है। प्रमाण पत्र खरीद बिक्री से कुछ नहीं होने वाला है। परिणाम पहले से तय है। फैसले की घोषणा भर बाकी है। क्योंकि मतदाता उनके पक्ष में गोलबंद है और यह समझ रहे हैं कि इस बार उनके साथ जोर जबरदस्ती और मनमानी नहीं चलेगी। लोकतांत्रिक प्रणाली से ही चुनाव का परिणाम सामने आएगा।

shambhu singh with lalu yadav and tejashwi yadav

Advertisement

लालू यादव से मुलाकात करते शंभू सिंह

.

[ad_2]

Source link

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related