Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से, इस तरह के होंगे प्रश्नपत्र

मुजफ्फरपुर में 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से, इस तरह के होंगे प्रश्नपत्र

0
मुजफ्फरपुर में 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आज से, इस तरह के होंगे प्रश्नपत्र

मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मंगलवार से जिले में 65 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू होगी। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

38 केंद्रों पर छात्राएं और 27 केंद्रों पर कुल 56 हजार परीक्षार्थी दो पालियों में शामिल होंगे। पहली पाली में गणित व दूसरी में हिंदी की परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9:30 व दूसरी दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी। पहली पाली में सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार सुबह 9:20 और दूसरी में 1:35 बजे बंद हो जाएंगे।

ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पूर्व केंद्रों पर पहुंचना जरूरी है। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी भी केंद्र पर पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों की जहां संख्या अधिक होगी उन केंद्रों पर बरामदे में बेंच-डेस्क लगाए गए हैं।

इंटर की परीक्षा में इस बार प्रश्नपत्र ए से जे तक 10 ग्रुपों में बंटे होंगे। विद्यार्थियों को रोल नंबर के अनुसार प्रश्नपत्र दिया जाएगा। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर 44 गश्ती दंडाधिकारी व छह उडऩदस्ता दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

jagran

चार आदर्श केंद्रों की भव्य सजावट 

आरबीबीएम कालेज, आरके केडिया गल्र्स हाईस्कूल, एशियन पब्लिक स्कूल और प्रभात तारा स्कूल को इंटर परीक्षा में आदर्श केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों को गुब्बारा और झालरों से सजाया गया है।

आरबीबीएम कालेज में शिशु सदन स्थापित किया गया है। कालेज की प्राचार्य डा.ममता रानी ने बताया कि कई छात्राएं ऐसी होती हैं जिनके छोटे बच्चे होते हैं। परीक्षा अवधि में उनके स्वजन बच्चे को लेकर इस शिशु सदन में रह सकेंगे।

उत्तर पुस्तिका व ओएमआर शीट पर रहेगी फोटो : उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी की फोटो रहेगी। वीक्षकों को कहा गया है कि परीक्षा अवधि में उपस्थिति दर्ज कराने के समय परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका से चेहरे का मिलान जरूर करें।

दिव्यांगों को मिलेगा 20 मिनट अतिरिक्त समय 

इंटर की परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जिन परीक्षार्थियों को पूर्व से लेखक उपलब्ध कराया गया होगा उनको ही यह लाभ मिलेगा।

कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से होगा अनुपालन : कोरोना से बचाव को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करया गया है। साथ ही केंद्राधीक्षकों को कहा गया है कि थर्मल स्कैनर से परीक्षार्थियों की जांच की जाए। इसके अलावा यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के केंद्र पर पहुंचता है तो उसे उपलब्ध कराएं।

परीक्षार्थियों के लिए जरूरी 

परीक्षार्थी अपने पास एडमिट कार्ड और कलम रखें। इसके अलावा अन्य कोई भी कागज चाहे वह परीक्षा से जुड़ा हो या नहीं पास में नहीं रखें। परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल, डिजिटल वाच, इलेक्ट्रानिक कलम, कैमरा, पेजर आदि किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट नहीं रखें।

तीन स्तर पर होगी जांच 

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व तीन स्तर पर परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों और वीक्षकों को जिम्मा दिया गया है। वीक्षक शपथपत्र भी देंगे कि किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल नहीं है। साथ ही सीसी कैमरे से भी निगरानी होगी।

सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम

परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी अवांछनीय स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।

– जिला नियंत्रण कक्ष – 0621-2212377, 2216275

-अमरेंद्र पांडेय, डीपीओ वरीय प्रभार नियंत्रण कक्ष – 8544411633

– पुलिस केंद्र में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार- 9472906816

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here