Home Muzaffarpur  मुजफ्फरपुर में जश्‍न क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा रद्द

 मुजफ्फरपुर में जश्‍न क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा रद्द

0
 मुजफ्फरपुर में जश्‍न क्योंकि आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा रद्द

RRB NTPC cancelled: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा और लेवल 1 परीक्षा से जुड़े परीक्षार्थियों के लिए एक राहत की खबर आ रही है। बोर्ड ने फिलहाल  सीबीटी-2 व लेवल 1 के परिणाम पर रोक लगा दी है। साथ ही मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर दियाा है। जो परीक्षार्थियों के विरोध की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगी। बोर्ड की इस घोषण के बाद से मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार के परीक्षार्थियों में खुशी का माहौल है।

जिला समेत पूरे बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लेवल 1 के परिणाम घोषित करने के पैटर्न को लेकर असंतोष तथा पीइटी से पहले सीबीटी-2 लेने की घोषणा से नाराज परीक्षार्थियों का विरोध सोमवार और मंगलवार को उग्र हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने न केवल ट्रेनें रोकीं वरन एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस रिजल्ट की समीक्षा करने तथा 23 फरवरी से होनेवाली परीक्षा पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को यह जानकारी दी है। जैसे ही यह खबर शहर के परीक्षार्थियों को मिली, वे झूम उठे। उन्होंने कहा कि उनके विरोध ने रंग दिखाया। गौरतलब है कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर परीक्षार्थियों ने बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस को करीब डेढ़ घंटे तक रोके रखा था।

परीक्षार्थी आकाश कुमार ने कहा कि यह विरोध की जीत है। उम्मीद है कि हमलोगों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और बोर्ड का फैसला हमारे में हक में आएगा। वहीं 2019 से इस परीक्षा की राह देखने वाले मनोज का कहना है कि हमलोग तीन साल से इसका इंतजार कर रहे हैं।

अब यदि सीबीटी 2 लिया जाएगा तो नियुक्ति की प्रक्रिया और लंबी हो जाएगी। इस हालत में बेरोजगारों की मुश्किलें बढ़ती चली जाएंगी। दीपक श्रीवास्तव रेलवे बोर्ड के रोक लगाने के फैसले को परीक्षार्थियों की जीत बता दिया है। उनकाे भी उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड का जो भी निर्णय आएगा वह परीक्षार्थियोें के हक में ही होगा।

 

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here