Home Muzaffarpur शराब के पुराने केस में मुजफ्फरपुर में फरार चार आरोपित गिरफ्तार, 1...

शराब के पुराने केस में मुजफ्फरपुर में फरार चार आरोपित गिरफ्तार, 1 कोरोना पाजिटिव महिला भी

0
शराब के पुराने केस में मुजफ्फरपुर में फरार चार आरोपित गिरफ्तार, 1 कोरोना पाजिटिव महिला भी

अहियापुर थाने की पुलिस ने शराब के पुराने मामले में फरार चल रही महिला समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सभी को जांच के लिए अस्पताल में लाया गया। महिला कोरोना पाजिटिव निकली। इसके बाद उसे फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपितों में कोल्हुआ पैगंबरपुर का संजय सहनी, विजय छपरा का विलास सहनी व अजय सहनी और एक महिला शामिल है। पूछताछ के बाद इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Advertisement

सरकारी पेड़ से लकड़ी काटकर चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने की पुलिस ने पुलिस लाइन बांध किनारे स्थित सरकारी पेड़ से लकड़ी काटकर चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इनकी पहचान मोतीपुर सेंदुआरी के विनय कुमार पासवान, मोतीपुर नरियार के नरेश ठाकुर और अहियापुर नवादा के संजीव सहनी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Advertisement

कोल्ड स्टोरेज के विरुद्ध आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की जांच

मुजफ्फरपुर : आर्थिक अपराध इकाई की ओर से वैशाली के एक कोल्ड स्टोरेज पर किसानों से महाजनी करने के आरोप की जांच शुरू कर दी गई है। कोल्ड स्टोरेज संचालक पर आरोप है कि किसानों का फसल जमा कराने के बाद उसके आधार पर वह उनलोगों को ब्याज पर व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराता है। इसके कारण वैशाली व आसपास के जिलों के कई किसान का शोषण हो रहा है। इसे लेकर किसानों की ओर से आर्थिक अपराध इकाई में शिकायत की गई थी। इसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version