
[ad_1]
रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर जिला स्तर पर काम शुरू हो चुका है. ऐसे में बीजेपी ने मुजफ्फरपुर में भाजपा की कार्यसमिति का ऐलान कर दिया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने 45 सदस्यीय कार्य समिति के साथ सात अलग अलग मोर्चा के अध्यक्ष की भी घोषणा की है.
घोषित किए गए नामों में एक दर्जन से अधिक नये चेहरे हैं. वहीं, कुछ पुराने कार्यकर्ताओं को प्रमोशन देते हुए उपाध्यक्ष और महामंत्री के पद से नवाजा गया है. जिला पदाधिकारी में सामान्य वर्ग से 10, पिछड़ा से 3, अतिपिछड़ा से 6, अनुसूचित जाति से 2 लोगों को शामिल किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने डॉ संजय जायसवाल के स्थान पर सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. दरअसल, बीजेपी ने 2024 को लोकसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बड़ा दांव खेला है.सम्राट चौधरी की पहचान बिहार में एक मंझे हुए राजनेता के तौर पर होती है. वो कुशवाहा समाज से आते हैं और नीतीश कुमार के लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समीकरण को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं.
आपके शहर से (पटना)
बता दें कि कुशवाहा की बिहार में करीब 7 से 8 प्रतिशत आबादी है. बीजेपी बिहार में जातीय समीकरण को साधने की कोशिश में है. ऐसे में बीजेपी सम्राट चौधरी को जिम्मेदारी देकर कुशवाहा और कुर्मी दोनों को अपने पाले में करने का दांव चला है. मुजफ्फरपुर में भी भाजपा ने 11 पदों पर पिछड़े, अति पिछड़े और दलित को दायित्व सौंपा है तो वहीं, सामान्य वर्ग के भी 10 लोगों को पार्टी के विस्तार देने की जिम्मेवारी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: Bihar BJP, बिहार के समाचार, बिहार की राजनीति, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 05 अप्रैल, 2023, 2:43 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link