Home Bihar Bihar Caste Census : क्या आपको पता है अपनी जाति का कोडनेम, देख लीजिए बिहार सरकार की ये लिस्ट

Bihar Caste Census : क्या आपको पता है अपनी जाति का कोडनेम, देख लीजिए बिहार सरकार की ये लिस्ट

0
Bihar Caste Census : क्या आपको पता है अपनी जाति का कोडनेम, देख लीजिए बिहार सरकार की ये लिस्ट

[ad_1]

पटना: ये सोचने में थोड़ा अजीब लगता है मगर सच हो चुका है कि बिहार में अब आपकी जाति का नाम नहीं होगा। उसके बदले एक नंबर होगा। अ से ज्ञ तक में हिंदी वर्णमाला के हिसाब से जातियों के नंबर यानि कोड तय कर दिए गए हैं। बिहार सरकार इसका इस्तेमाल 15 अप्रैल से करने जा रही है। बिहार सरकार अब आपकी जाति को एक कोड नंबर में बदल देगी। जाति आधारित गणना के दूसरे फेज में आपसे गणनाकर्मी आपकी जाति पूछेंगे, और आपके जाति बताते ही आपके नाम के आगे एक कोड नंबर डाल दिया जाएगा। यही कोड आपकी जाति की पहचान होगा।

यहां देखिए अपनी जाति की कोड लिस्ट

आप चाहें ब्राह्मण हों, भूमिहार हों, राजपूत हों, यादव हों या फिर कोई भी जाति। आपकी जाति का एक खास कोड नंबर तय कर दिया गया है। अगर आपको अपनी जाति का कोड नंबर पता करना है, तो देखिए हमारी ये लिस्ट।

जाति कोड द्वारा …बिहार जातीय जनगणना का कोड

इसका क्या होगा फायदा

इस कोड लिस्ट से सरकार जातियों की बड़ी फेहरिस्त में अपने काम की चीज निकाल लेगी। साथ ही डाटा एंट्री करने वाले ऑपरेटरों को भी इससे काफी सहूलियत हो जाएगी। जाति आधारित जनगणना में जातियों के कोड नंबर के जरिए गिनती की जटिल प्रक्रिया भी पहले के मुकाबले आसान हो जाएगी। 15 अप्रैल से बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है। इसमें बाकी सवालों के साथ सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यानि आपकी जाति क्या है, ये पूछी जाएगी और फिर आपके बताने के बाद इसकी कोडिंग कर दी जाएगी। हालांकि ऊपर दी गई लिस्ट देख आप अपनी जाति का कोड पहले ही जान सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here