Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर MLC चुनाव से पहले गोलियों का जखीरा बरामद: SSP ने SHO को दिया निर्देश, गुत्थी सुलझाने को खंगाले जाएंगे CCTV

मुजफ्फरपुर MLC चुनाव से पहले गोलियों का जखीरा बरामद: SSP ने SHO को दिया निर्देश, गुत्थी सुलझाने को खंगाले जाएंगे CCTV

0
मुजफ्फरपुर MLC चुनाव से पहले गोलियों का जखीरा बरामद: SSP ने SHO को दिया निर्देश, गुत्थी सुलझाने को खंगाले जाएंगे CCTV

[ad_1]

खंडहर मकान से बरामद गोली

मुजफ्फरपुर में चार अप्रैल को विधान परिषद का चुनाव होने वाला है। प्रशासनिक और पुलिस की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में सदर थाना क्षेत्र स्तिथ भगवानपुर के भामानगर स्थित एक खंडहर मकान में गोलियों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है। कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं। उक्त मकान से 35 गोलियां बरामद की गई है।

एक सफेद रंग के झोले में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने इसे जब्त तो कर लिया है। लेकिन, अंदर ही अंदर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी मात्रा में गोलियों की खेप लेकर किसने वहां छुपाई थी।

सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा ने इसकी जांच की। पता लगा कि उक्त खंडहर मकान बालेश्वर प्रसाद का है। जो दूसरे नए मकान में रहते हैं। उक्त खंडहर मकान छोड़े हुए उनलोगों को करीब 15 वर्ष हो चुके हैं। वहां किसी का आनाजाना नहीं है। चारों तरफ झाड़ियां हैं।

नशेड़ियों का लगता है जमावड़ा

अब यह नशेड़ियों के लिए सेफ जोन बन चुका है। पुलिस जांच में पता लगा कि शराब छुपाने के लिए भी धंधेबाज़ इस जगह का इस्तेमाल करते हैं। पूर्व में भी वहां से शराब बरामद होने की बात सामने आई है।

अक्सर वहां शाम होते ही स्मैकियर और जुआरियों का जमघट लग जाता है। यानी कहें तो यह अवैध धंधा करने वालों के लिए सेफ जोन बन चुका है।

खंगाले जाएंगे CCTV फुटेज

SSP जयंतकांत ने सदर थानेदार को इस मामले की गहनता से जांच करने का निर्देश दिया है। इलाके में लगे सभी CCTV खंगालने को कहा है। ताकि पता लगे कि कौन गोलियों की खेप लेकर वहां ठिकाना लगाने पहुंचा था।

इसके अलावा मकान मालिक से भी पूछताछ करने का निर्देश दिया है। बता दें कि जब्त गोलियां 3.15 बोर की है। ये गोली आमतौर पर लाइसेंसी रायफल में इस्तेमाल होती है।

लेकिन, इसे कौन लेकर आया था। इससे क्या करने की साजिश थी। इन सभी सवालों का जवाब खोजने में पुलिस जुट गई है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here