Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर से टाटा-रांची के लिए AC बस सेवा शुरू: 18 फरवरी से परिवहन निगम शुरू करेगी परिचालन, टाटा के लिए देना होगा ₹850 किराया

मुजफ्फरपुर से टाटा-रांची के लिए AC बस सेवा शुरू: 18 फरवरी से परिवहन निगम शुरू करेगी परिचालन, टाटा के लिए देना होगा ₹850 किराया

0
मुजफ्फरपुर से टाटा-रांची के लिए AC बस सेवा शुरू: 18 फरवरी से परिवहन निगम शुरू करेगी परिचालन, टाटा के लिए देना होगा ₹850 किराया

[ad_1]

अब मुजफ्फरपुर से टाटा- रांची के लिए AC बस सेवा का परिचालन शुरू होगा। आगामी 18 फरवरी से पथ परिवहन विभाग इसका परिचालन करेगा। इसके लिए विभाग ने हरी झंडी दे दी है।

इसके साथ ही भाड़ा और टाइम भी तय कर दिया है। मुजफ्फरपुर-रांची-टाटा रुट पर परिवहन निगम की दो बसों का परिचालन किया जाएगा। इस रुट पर पहली बार सरकारी बसें चलायी जा रही है।

इधर, मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने बताया कि पहली बार पथ परिवहन निगम की बसें मुजफ्फरपुर से रांची-टाटा के लिए चलायी जा रही है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गयी है। बस 42 सीट की है।

पहले दिन सात यात्रियों ने निगम के पोर्टल से रांची के लिए सीट भी बुक कराया है। निगम के पोर्टल के अलावा निजी बेव साइट से भी सीटों की बुकिंग करायी जा सकती है।

वहीं डिप्टी क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि ये बस मुजफ्फरपुर से शाम 4 बजे खुलने के बाद पटना, बिहारी शरीफ, रजौली, तिलैया, बढ़ही, हजारी बाग, रामगढ़, रांची होते हुए सुबह 6 बजे टाटा पहुंचेगी।

बता दें कि इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड से इसका परिचालन होगा। वहीं, टाटा से भी हर दिन शाम 4 बजे खुलेगी। जो मुजफ्फरपुर अगले दिन सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

टाटा से खुलने के बाद रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बढ़ही, तिलैया, रजौली, नवादा, बिहार शरीफ, पटना होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

बस का किराया अप रूट
मुजफ्फरपुर-टाटा 830 रुपए
मुजफ्फरपुर-रांची 636 रुपए
मुजफ्फरपुर-रामगढ़ 576 रुपए
मुजफ्फरपुर-हजारीबाग 509 रुपए
मुजफ्फरपुर-बढ़ही 458 रुपए
मुजफ्फरपुर-तिलैया 396 रुपए
मुजफ्फरपुर- रजौली – 357 रुपए
मुजफ्फरपुर-बिहार शरीफ 261 रुपए
मुजफ्फरपुर-पटना 158 रुपए
टाटा-मुजफ्फरपुर (डाउन रूट) 830 रुपए
टाटा-पटना 721 रुपए
टाटा- बिहारशरीफ 611 रुपए
टाटा -नवादा 559 रुपए
टाटा-रजौली 525 रुपए
टाटा-तिलैया 492 रुपए
टाटा-बढ़ही 432 रुपए
टाटा- हजारीबाग 377 रुपए
टाटा-रामगढ़ 300 रुपए
टाटा-रांची 231 रुपए

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here