Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर सलोनी हत्याकांड: जाप सुप्रीमो परिजनों से मिलने पहुंचे, बोले- यह डरावना शहर है, यहां MP-MLA का राज

मुजफ्फरपुर सलोनी हत्याकांड: जाप सुप्रीमो परिजनों से मिलने पहुंचे, बोले- यह डरावना शहर है, यहां MP-MLA का राज

0
मुजफ्फरपुर सलोनी हत्याकांड: जाप सुप्रीमो परिजनों से मिलने पहुंचे, बोले- यह डरावना शहर है, यहां MP-MLA का राज

[ad_1]

मुजफ्फरपुर सलोनी हत्याकांड : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

मृतका सलोनी के परिवार से बातचीत करते जाप प्रमुख पप्पू यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में 14 साल की सलोनी की हत्या कर शव पोखर में फेंकने के मामले को लेकर शुक्रवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने सलोनी के परिजनों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की। मृतका के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस शहर का नाम मुजफ्फरपुर की जगह मौत नगर कर दीजिए। यह डरवाना शहर है। यहां एमपी और एमएलए समेत अन्य नेता राज करते हैं। पीड़ित परिवार को ही पीटा जाता है।

पप्पू यादव ने कहा कि जलियांवाला बाग की तरह घटना हुई है। बच्ची की हत्या कर दी जाती है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद मंत्री लोग कहां गायब हो जाते हैं। उसके परिजन आक्रोशित थे। पीड़ित परिवार को ही पीटा जाता है। इसमें उनके परिवार के लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि न्याय चाहते हैं। सरकार से मांग करेंगे कि इसकी जांच हो। अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी हो। एसआईटी का गठन हो।

दरअसल, तीन दिन पहले 14 साल की सलोनी का शव ब्रह्मपुरा स्थित पोखर में मिला था। शव मिलने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। घटना को लेकर एक दिन पहले पीड़ित परिवार ने सलोनी के सहपाठी को नामजद आरोपी बनाया था। इसमें पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर काले बाल सुधार गृह भेज दिया है। वहीं, घटना को लेकर पुलिस अब भी अन्य बिंदुओं से छानबीन में जुटी है।

वहीं, पप्पू यादव ने स्मार्ट मीटर पर कहा कि यह स्मार्ट लूट है। लोगों को लूटा जा रहा है। इसके अलावा कहा कि सरकार ने 353 धारा लगाई है। जिसकी वजह से सही आवाज उठाने वालों को भी चुप कराया जाता है। वे मांग करेंगे की इस धारा 353 को हटाया जाए। सड़क पर धरना देने वाला सरकारी कार्य में बाधा नहीं डालता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here