Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में दर्ज हुआ एक जोड़ा जूता चोरी का केस, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में दर्ज हुआ एक जोड़ा जूता चोरी का केस, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

0
मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में दर्ज हुआ एक जोड़ा जूता चोरी का केस, ढूंढने में जुटी दो राज्यों की पुलिस

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर रेलवे थाने में पिछले दिनों दर्ज एक जोड़ा जूता चोरी की प्राथमिकी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा ने मुजफ्फरपुर रेल थाने में यूके 7 नंबर के एक जोड़ा ब्रांडेड जूता चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. मुजफ्फरपुर रेलवे थाने को राहुल ने बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान जब उसने मुरादाबाद स्टेशन पर सीट के नीचे अपना जूता ढूंढा तो जूता गायब था. राहुल के अनुसार यह मामला मुरादाबाद का है, इसलिए मुजफ्फरपुर रेलवे थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर के इसे मुरादाबाद रेलवे थाने को भेज दिया.

आमतौर पर लोग गायब हुई छोटी-मोटी चीजों की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराते. लेकिन सीतामढ़ी के राहुल कुमार झा का यह कदम दिलचस्प है. राहुल झा जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन संख्या 04652 की बोगी नंबर बी-4 की 51 नंबर सीट पर अंबाला स्टेशन से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनका जूता चोरी हो गया. तब उन्होंने इस घटना को लेकर मुजफ्फरपुर रेलवे थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराई.

जीरो एफआईआर

मुजफ्फरपुर रेलवे थाना प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि यात्री राहुल कुमार झा ने थाने में जूता चोरी का आवेदन दिया है. उस आवेदन के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के अंतर्गत वाले थाने में मामला भेज दिया गया है.

मुरादाबाद में हुई चोरी

राहुल ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर आने के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़ा. यूपी के मुरादाबाद से ट्रेन चलने के कुछ देर बाद नींद खुली, तो देखा कि बर्थ के नीचे रखा जूता गायब है. इसके बाद इसकी शिकायत रेल मदद ऐप पर की. फिर रेल थाना मुजफ्फरपुर का रेफरेंस देते हुए मुरादाबाद में सनहा दर्ज कराया. रेल थाना पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा कि यात्री राहुल कुमार झा की ओर से मुरादाबाद में दर्ज सनहा के आधार पर मुजफ्फरपुर में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई है. यात्री के चोरी गए जूता को ढूढने व चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है.

टैग: Bihar police, अपराध समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here