Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में सदर थाना पर दिव्यांग से दुर्व्यहार: सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाकर धरना पर बैठने की चेतावनी, SSP से करेंगे शिकायत

मुजफ्फरपुर में सदर थाना पर दिव्यांग से दुर्व्यहार: सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाकर धरना पर बैठने की चेतावनी, SSP से करेंगे शिकायत

0
मुजफ्फरपुर में सदर थाना पर दिव्यांग से दुर्व्यहार: सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाकर धरना पर बैठने की चेतावनी, SSP से करेंगे शिकायत

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना पर एक दिव्यांग से दुर्व्यहार करने का मामला सामने आया है। दिव्यांग रविन्द्र कुमार मनियारी के रहने वाले हैं। बताया कि उनके बेटे बिक्कू को पुलिस ने बाइक लूट के आरोप में हिरासत में लिया है। वे थाना पर उसके जुबेनाइल होने का प्रमाण लेकर आये थे। व्हील चेयर पर बैठकर पहुंचे।

थाना पर मौजूद सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार से बेटे के सम्बंध में जानकारी ली। बताया कि वह जुबेनाइल है। उसे रिमांड होम में भेजा जाए। कागजात भी प्रस्तुत किए। लेकिन, सब इंस्पेक्टर ने कागजात लेने से मना कर दिया। उन्हें डांट फटकार करने लगे।

कहा कि थाना से बाहर निकलिए। यह सुनकर वे काफी दुखी हुए और वहां से निकल गए। उन्होंने कहा कि पुलिस का एक दिव्यांग के प्रति ऐसा व्यवहार निंदनीय है। वे इसके खिलाफ धरना देंगे और SSP से इसकी शिकायत करेंगे।

इधर, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्व्यहार का आरोप बेबुनियाद है। रिमांड होम भेजना पुलिस का काम नहीं है। कोर्ट से यह तय होता है। यही बात उन्हें समझा रहे थे। लेकिन, वे जिद पर अड़े हुए थे कि कागजात रख लिया जाए।

व्हील चेयर सिरिस्ता के सामने लगा दिए थे। आगन्तुको और पुलिसकर्मियों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उन्हें खाली जगह में जाने को कहा गया था। बस इतनी बात हुई थी। दुर्व्यहार का कोई मामला नहीं था।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here