Home Bihar किलकारी के बच्चों की कलाकारी देख किलक उठेगा आपका मन, जानें इस क्राफ्ट सेंटर के बारे में

किलकारी के बच्चों की कलाकारी देख किलक उठेगा आपका मन, जानें इस क्राफ्ट सेंटर के बारे में

0
किलकारी के बच्चों की कलाकारी देख किलक उठेगा आपका मन, जानें इस क्राफ्ट सेंटर के बारे में

[ad_1]

पूर्णिया. इस खबर के ऊपर एक ही फ्रेम में आपने मोर और ट्राइसाइकिल की तस्वीरें देखी होंगी. ये दोनों चीजें वेस्ट मेटेरियल, जूट और बांस की मदद से बनी हैं. ऐसे ही और नायाब क्राफ्ट देखने की इच्छा हो तो पूर्णिया के बालिका उच्च विद्यालय घूम आएं. दसियों ऐसी शानदार चीजें देखने को मिल जाएंगी. आपको बता दूं कि ये अनोखे क्राफ्ट किसी पेशेवर कलाकार ने नहीं बनाए, बल्कि इन्हें नवसिखुवे कलाकारों ने गढ़ा है. सबसे अनोखी बात है कि ये कलाकार या तो स्लम एरिया के हैं या फिर मध्यवर्गीय परिवार के बच्चे.

दरअसल, पूर्णिया के बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षा विभाग ने ‘किलकारी सेंटर’ खोला है. इस सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कई तरह की कलाओं की मुफ्त ट्रेनिंग दी जा रही है. इन्हीं बच्चों ने वेस्ट मटेरियल, जूट और बांस से अनोखे क्राफ्ट बनाए हैं, जिसे देख कर बड़े-बड़े दंग रह जाते हैं. इस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही बच्ची शालिनी प्रिया ने कहा कि वे लोग यहां नृत्य, गायन और वादन के अलावा कई तरह के क्राफ्ट सीख रहे हैं. हमलोगों ने झाड़ू, तार का पंखा और अन्य वेस्ट मटेरियल से खूबसूरत मोर बनाया है. इसके अलावा जूट और बांस की चीजों से कई तरह के आकर्षक क्राफ्ट बनाए हैं. हमें यहां खेल-खेल में चित्रकला से लेकर कराटे जैसी विधाएं सिखाई जा रही हैं.

किलकारी के प्रमंडलीय संयोजक रवि भूषण ने कहा कि हर प्रमंडल में सरकार ने किलकारी सेंटर खोला है. ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की प्रतिभा बाहर लाई जा सके. उन्हें खेल-खेल में डांस, क्राफ्ट, चित्रकारी, खेल, गीत-संगीत समेत 26 तरह की विधाओं की शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 5 जून से 22 दिनों का समर कैंप भी चलाया जा रहा है. अब तक कैंप के लिए 1000 से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने कहा कि किलकारी में बच्चों की प्रतिभा में निखार आ रहा है. बच्चे यहां कला की कई विधाएं निःशुल्क सीख रहे हैं.

टैग: कला और संस्कृति, बिहार के समाचार, Purnia news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here