
[ad_1]
मुजफ्फरपुर में एक युवती ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद लोगों की नजर उसपर पड़ी। उसे बचाने के लिए कुछ युवक भी कूद पड़े। इस घटना का वीडियो किसी ने पुल से बना लिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी के मधुवन कांटी गांव का है, जहां एक युवती ने रघई पुल से नदी में छलांग लगा दी थी। उसके डूबने पर लोगों ने उसे बचा लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती नदी में डूबते हुए नजर आ रही है। उसे बचाने के लिए दो युवक भी नदी में जाते हैं। वही पुल पर से कुछ लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं। वहीं नदी के दूसरी तरफ से कुछ लोग दौड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। किसी तरह युवती को नदी से बाहर निकाला जाता है।
फिर लोग उसे अपने साथ ले जाते है। बताया जा रहा है कि मामला रविवार का है, जहां मधुवन कांटी गांव की ही एक लड़की घर से शाम को निकलती है। घर से वह विकास चौक पहुंचती है। वहां से वह ऑटो पकड़कर रघई पुल पर आती है। पुल पर पहुंचने के बाद ऑटो रुकवा लेती है। फिर तेजी से भागकर बुढ़ी गंडक में छलांग लगा देती है।
इसी दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ जाती है। नदी के किनारे मकई के खेत में पानी पटा रहे बाड़ाभारती पंचायत के उप मुखिया मुनचुन देवी के पति बबलू सहनी और प्रदुमन सहनी उसे बचाने के लिए नदी में कूद जाते हैं।
युवती को किसी तरह नदी से बाहर निकाला जाता है। फिर उसे घर भेज दिया जाता है। वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पानापुर ओपी प्रभारी हरे राम पासवान को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंचे, लेकिन युवती जा चुकी थी।
ओपी प्रभारी ने बताया कि युवती की कूदने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले युवती चली गई थी। इस मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।
[ad_2]