Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में भाजपा कैंडिडेट बेबी की पॉलिटिकल होली: घूम-घूम कर क्षेत्र में लोगों के साथ मना रहीं होली, रंग-अबीर लगाकर जनसंपर्क

मुजफ्फरपुर में भाजपा कैंडिडेट बेबी की पॉलिटिकल होली: घूम-घूम कर क्षेत्र में लोगों के साथ मना रहीं होली, रंग-अबीर लगाकर जनसंपर्क

0
मुजफ्फरपुर में भाजपा कैंडिडेट बेबी की पॉलिटिकल होली: घूम-घूम कर क्षेत्र में लोगों के साथ मना रहीं होली, रंग-अबीर लगाकर जनसंपर्क

[ad_1]

बोचहा विधानसभा से बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बेबी कुमारी होली को पूरी तरह से पॉलिटिकल बना दी हैं। खुद क्षेत्र में जाकर रंग-अबीर लगाकर जनसंपर्क चला री रही हैं। लोगों का कहना है कि यह भाजपा उम्मीदवार की पॉलिटिकल होली है।

महिलाओं से भी मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान को मजबूत कर रही हैं।

महिलाओं से भी मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान को मजबूत कर रही हैं।

पिछले एक सप्ताह से जनसंपर्क अभियान

मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच चल रहे अंतर्कलह को देखते हुए पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था की बोचहा सीट बीजेपी खुद लड़ेगी। और कल बीजेपी ने इन सारी बातों पर विराम लगाते हुए बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बना दिया।

हालांकि, बेबी कुमारी को भी इस बात की भनक पहले ही लग गई थी। इसको लेकर पिछले एक सप्ताह से बेबी कुमारी बोचहा विधानसभा क्षेत्र में घूम रही थी।

लोगों से बातचीत करती बेबी कुमारी।

लोगों से बातचीत करती बेबी कुमारी।

विधायक भी रह चुकी हैं

लोगों के बीच जाकर होली भी खेल रहीं थी। इसकी तस्वीर बेबी कुमारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। भास्कर ने बेबी कुमारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने मेरे ऊपर के साथ साथ कार्यकर्ताओ पर भरोसा जताया है।

ये सीट कार्यकर्ताओ का है। साथ ही बेबी ने कहा की मैं पहले भी यहां से पांच साल विधायक रही हूं। लोगो की सेवा करते रही हूं।

बेबी कुमार ने यह भी कहा कि होली पर्व की वजह से जनसंपर्क और ज्यादा बढ़ गया है। इस पर्व पर लोगों से मिलना ज्यादा अच्छा लग रहा है। भास्कर ने उनसे पूछा कि इस बार मैदान में वीआईपी, राजद और कांग्रेस मैंदान में होगा।

कितनी कठिन है लड़ाई। जवाब में बेबी कुमारी ने कहा कि लड़ाई में मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे साथ जनता है। बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज करूंगी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here