![मुजफ्फरपुर में फोन छीनकर भाग रहे युवक की पिटाई: हाथ जोड़कर लगाता रहा गुहार, वायरल हो रहा वीडियो मुजफ्फरपुर में फोन छीनकर भाग रहे युवक की पिटाई: हाथ जोड़कर लगाता रहा गुहार, वायरल हो रहा वीडियो](https://muzaffarpurwala.com/wp-content/uploads/https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/20/db41c886-ee25-46ce-8a79-ee3d97fed8f1_1671472845667.jpg)
[ad_1]
मुजफ्फरपर में मोबाइल छिनतइ के आरोप मे एक युवक की जमकर पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिटाई के दौरान युवक हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाने लगा। मामला सदर अस्पताल रोड स्थित का चदरे का बक्सा बनाने वाले दुकान की बताई जा रही है।
फोन लेकर भाग रहा था आरोपी
बताया जा रहा है की दुकानदार मो. फिरोज से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय दुकानदारों ने खदेड़कर पकड़ा। मो. फिरोज अपने दुकान पर खड़े होकर मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे।
इसी दौरान युवक ने दुकानदार का मोबाइल झपट लिया। फिर भागने लगा। इसमें दुकानदार सड़क पर गिर गया। वह शोर मचाने लगा। दुकानदार के शोर मचाने पर राहगीरों ने उसे पकड़ लिया। फिर, उसकी जमकर धुनाई कर दी।
इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर उचक्का को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई। कई लोगो ने उसपर अपना हाथ साफ कर लिया। आरोपी युवक छाता बाजार का रहने वाला बताया गया।
वहीं लोगों ने मामले की सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदारों ने आरोपी युवक से मोबाइल बरामद होने पर भगा दिया।
[ad_2]