Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में पानी को लेकर प्रदर्शन: तीन महीने से नल जल योजना से आपूर्ति में कमी, मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

मुजफ्फरपुर में पानी को लेकर प्रदर्शन: तीन महीने से नल जल योजना से आपूर्ति में कमी, मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

0
मुजफ्फरपुर में पानी को लेकर प्रदर्शन: तीन महीने से नल जल योजना से आपूर्ति में कमी, मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में गर्मी की धमक बढ़ते ही पानी की समस्या को लेकर मारामारी शुरू हो गयी है। बुधवार को दीपक सिनेमा साहू रोड वार्ड 39 के लोगों ने पानी नहीं मिलने से आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किया।

सड़क पर बाल्टी लेकर मोहल्ले की दर्जनों महिला और पुरुष उतर गए। नगर निगम और वार्ड कमिश्नर के खिलाफ खूब नारेबाजी की। महिला मीरा देवी ने कहा कि तीन महीने से पानी की समस्या बरकरार है। जब भी वार्ड कमिश्नर को कॉल करती हैं तो जवाब मिलता है कि पानी आएगा। इसके बाद फोन काट दिया जाता है। तीन महीने से ये स्थिति बनी हुई है।

पर्व का माहौल है। चैती छठ और नवरात्रा है। ऐसे में व्रती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधा किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है पानी लेने के लिए। जबकि उनके बगल के मोहल्ले में हमेशा पानी आता है।

यह समस्या नलजल योजना के साथ है। महिला तेतरी देवी कहती हैं कि रात में नौ बजे के बाद पानी आता है और सुबह बन्द हो जाता है। रात में सब लोग सोये रहते हैं। सुबह जब उठते हैं तो पानी नहीं मिलता है। इस भीषण गर्मी में बहुत परेशानियों का सामना करना पर रहा है। लेकिन, कोई उनलोगों की सुनने वाला नहीं है।

प्रदर्शन और हंगामा की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाकर शांत कराया। उन्हीने आश्वासन दिया कि इसका शीघ्र निदान निकाला जाएगा।

वहीं महिलाओं ने कहा कि अब वे लोग निगम कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत नगर आयुक्त से करेंगे। तभी इस समस्या का निदान निकलेगा। करीब एक घन्टे तक महिला बाल्टी लेकर सड़क पर प्रदर्शन करती रही। इसके बाद पैदल चलकर पानी लेने गयी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here