Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में नमक फैक्ट्री में फूड डिपार्टमेंट का छापा: बिना लाइसेंस के की जा रही थी सप्लाई, जांच के लिए कोलकाता प्रयोगशाला भेजा गया सैंपल

मुजफ्फरपुर में नमक फैक्ट्री में फूड डिपार्टमेंट का छापा: बिना लाइसेंस के की जा रही थी सप्लाई, जांच के लिए कोलकाता प्रयोगशाला भेजा गया सैंपल

0
मुजफ्फरपुर में नमक फैक्ट्री में फूड डिपार्टमेंट का छापा: बिना लाइसेंस के की जा रही थी सप्लाई, जांच के लिए कोलकाता प्रयोगशाला भेजा गया सैंपल

[ad_1]

मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा के कुर्बान रोड में सोमवार को फ़ूड डिपार्टमेंट ने छापेमारी की। इलाके में चल रही एक नमक फैक्ट्री में छापेमारी की गई है। बिना फूड लाईसेंस के नमक का सप्लाई दूर दराज के इलाकों में किया जा रहा था।

जिसकी लगातार शिकायत फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों को मिल रही थी। इसके बाद टीम बनाकर उक्त फैक्ट्री में छापेमारी की गई।

मौके से 100 बोरे से अधिक नमक बरामद किया गया। जिसे सीज किया गया है। वहीं एक बोरे के सामानों को जब्त किया गया है। जिसे कोलकाता स्तिथ प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इधर, छापेमारी के दौरान इलाके में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी की बिना लाइसेंस का माल सप्लाई किया जा रहा है। इसको लेकर लिखित शिकायत भी मिली थी।

इसके बाद चंदवारा स्तिथ कुर्बान रोड में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि फूड लाइसेंस नही मिला है। बिना फूड लाइसेंस का माल सप्लाई किया जा रहा था। 100 बोरे से अधिक माल पाया गया है।

जिसका सीजर बनाकर फैक्ट्री मालिक को दिया गया है। वहीं एक बोरे के माल का नमूना लिया गया है। उसे कोलकाता प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जिसके बाद वहां जांच होगी। फिलहाल छानबीन की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here