Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बागमती नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी लापता

मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बागमती नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी लापता

0
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बागमती नदी में गिरा ट्रक, ड्राइवर और खलासी लापता

[ad_1]

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के गायघाट थाना अंतर्गत बेनिबाद ओपी क्षेत्र के बेनिबाद चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बागमति नदी में जा गिरा। ट्रक में चालक व खलासी दोनों थे। लेकिन, दोनों लापता है। उन्हे एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजने मे लगी हुई है।

स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक काफी तेज स्पीड में था। अनियंत्रित होकर वह पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लग्भग 20 फिट नीचे गहरे पानी में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

वही, सूचना पर बेनिबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। घण्टो मशक्कत के बाद ट्रक को खोजा गया है। हालांकि देर शाम होने की वजह से ट्रक बाहर नही निकल सका।

इधर दूसरे ट्रक के चालक की माने तो उक्त ट्रक में चालक और खलासी दोनों बैठा था। जिसका मोबाइल ऑफ बता रहा है। चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलिवर से ट्रक पर बालू लादकर मधुबनी जा रहा था। लेकिन, वहां नहीं पहुंचा।

इधर सूचना मिली कि एक ट्रक नदी में गिर गया है। चालक और खलासी का नम्बर भी ऑफ आ रहा है। लेकिन ट्रक अबतक पानी से बाहर नही आया है।

मामले मे पुलिस का कहना है की घटना की छानबीन की जा रही है। ट्रक मिल गया है। चालक व खलासी को खोजने की कवायद की जा रही है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here