Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग: मालीघाट मोहल्ले में दहशत का माहौल, पुलिस ने मौके से दो खोखा किया बरामद

मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग: मालीघाट मोहल्ले में दहशत का माहौल, पुलिस ने मौके से दो खोखा किया बरामद

0
मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग: मालीघाट मोहल्ले में दहशत का माहौल, पुलिस ने मौके से दो खोखा किया बरामद

[ad_1]

मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट मुरली मनोहर कॉलोनी में देर रात बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की। इससे मोहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया। पहले तो लोग अपने-अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बन्द करने लगे।

कुछ देर बाद जब बाइक सवार अपराधी भाग गए तब लोग बाहर निकले। एक गेट पर भी गोली लगने का निशान मिला। साथ ही दो खोखा भी मौके से बरामद किया गया। फायरिंग की सचना मिलते है कि अश्व मोबाइल की टीम पहुंची और छानबीन की।

मौके से मिले खोखा को भी जब्त कर अपने साथ ले गयी। मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि मोहल्ला वालों से आवेदन की मांग की गई है।

लेकिन, कोई आवेदन देने की तैयार नहीं हुआ है। आवेदन नहीं मिलने की सूरत में पुलिस अपने बयान पर केस दर्ज करेगी। पुलिस अपने स्तर से छानबीन में जुटी है। हवाई फायरिंग किसने और क्यों कि। ये अबतक पता नहीं लगा है। मोहल्लेवासी भी कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here