Home Bihar IAS Pooja Singhal के एक-एक बात से चकरा जा रहे ED के अधिकारी, AC में भी छूट रहे पसीने!

IAS Pooja Singhal के एक-एक बात से चकरा जा रहे ED के अधिकारी, AC में भी छूट रहे पसीने!

0
IAS Pooja Singhal के एक-एक बात से चकरा जा रहे ED के अधिकारी, AC में भी छूट रहे पसीने!

[ad_1]

रांची : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की तेज तर्रार अधिकारी रही पूजा सिंघल ( आईएएस पूजा सिंघली ) को गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ में जुटी है। पूजा सिंघल के ईडी रिमांड का शनिवार को तीसरा दिन था और इस पूछताछ में प्रवर्त्तन निदेशालय के अधिकारियों को कई अहम जानकारियां जरूर मिली है, लेकिन ईडी के कई सवालों पर पूजा सिंघल के गोलमोल जवाब से जांच एजेंसी के सीनियर अधिकारियों का भी दिमाग चकरा रहा है। इसके बावजूद ईडी की टीम पूजा सिंघल से पूछताछ कर सीए सुमन कुमार के घर से जब्त करोड़ों रुपये का लिंक पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से तलाशने में जुटे हैं।

इधर, ईडी दफ्तर में शनिवार को भी पूजा सिंघल से पूछताछ होती रही और उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड होता रहा। वहीं शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा भी फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक झा और सीए सुमन को एक बार फिर से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
पूजा सिंघल के करीबी जिला खनन अधिकारियों को ED का नोटिस, CA सुमन के खाते में मिले कई माइनिंग अफसरों के रुपये
ईडी ने तीन खनन पदाधिकारियों को भेजा है समन
मनरेगा घोटाला से शुरू हुई जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब जांच के दायरे में माइनिंग आवंटन में अनियतिता की बात भी सामने आ रहा है। इसे लेकर ईडी की ओर से राज्य के तीन जिलों दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज के खनन पदाधिकारियों को नोटिस भेज कर ईडी दफ्तर आने को कहा गया है। बताया गया है कि ये अधिकारी 15 या 16 मई को ईडी दफ्तर में पहुंच सकते हैं।
IAS Pooja Singhal Arrested: कभी हुईं असहज तो कई बार भावुक, ED के इस सवाल में ‘फंस’ गईं IAS पूजा सिंघल
जांच का दायरा अवैध खनन और शेल कंपनियों तक पहुंचा
ईडी ने प्रारंभ में इस मामले में मनरेगा घोटाला को केंद्र बिन्दु मान कर छानबीन शुरू की, लेकिन जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही अवैध खनन और शेल कंपनियों तक जा पहुंचा है। जांच की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है। इसकी जद में अब सरकारी पदाधिकारियों के साथ कई बड़े राजनेताओं के साथ-साथ बिल्डर और कारोबारी भी आ रहे हैं।
पूजा सिंघल से ED उगलवाएगी सारे राज, इज्जत बचाने के लिए IAS को निलंबित करने की तैयारी में झारखंड सरकार
16 मई को रिमांड अवधि हो रही है पूरी
आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड अवधि आगामी 16 मई को पूरी हो रही है। ईडी की विशेष अदालत ने ईडी को 5 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी थी। पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल लगातार तनाव नजर आ रही है और कई बार बीपी तथा पल्स रेट भी बढ़ता रहा है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं। वहीं इस मामले में गिरफ्तार सीए सुमन कुमार की रिमांड अवधि भी 16 मई को ही पूरी हो जाएगी और उस दिन पूजा सिंघल के साथ ही सुमन कुमार को भी अदालत में पेश किया जाएगा।
IAS Pooja Singhal: विवादों के भंवर में फंसी IAS पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद अब किसकी बारी? डायरी में हैं इनके नाम
कई अन्य अधिकारी व व्यवसायी ईडी के रडार पर
मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले ईडी की टीम ने अभी तक सिर्फ सीए सुमन कुमार और आईएएस पूजा सिंघल को ही गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके पति अभिषेक झा से लगातार पूछताछ हो रही है। इसके अलावा कई बिल्डर और व्यवसायियों से भी पूछताछ हो रही है। जबकि तीन जिलों के खनन पदाधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ऐसे में आने वाले समय में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here