Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर पुलिस बजवा रही डुगडुगी!: एसिड फेंकने के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी पुलिस, इंजीनियर को गोली मारने का भी है आरोपी

मुजफ्फरपुर पुलिस बजवा रही डुगडुगी!: एसिड फेंकने के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी पुलिस, इंजीनियर को गोली मारने का भी है आरोपी

0
मुजफ्फरपुर पुलिस बजवा रही डुगडुगी!: एसिड फेंकने के आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी पुलिस, इंजीनियर को गोली मारने का भी है आरोपी

[ad_1]

 

मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डुगडुगी बजवाकर मुजफ्फरपुर में आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस।

मुजफ्फरपुर जिले के काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने तेजाब फेंकने और इंजीनियर को गोली मारने के आरोपी मो. अली अशरफ के घर इश्तेहार चिपकाया। उसका घर सादपुरा मिल्की टोला में है। थाना के दरोगा शशि भगत और संजीव दुबे फोर्स लेकर आरोपी के घर पहुंचे।

पहले मोहल्ले और आरोपी के घर पर 5 मिनट तक डुगडुगी बजाई। आसपास के लोग जब जमा हो गए तब पुलिस ने आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पाया। दरोगा ने बताया कि डुगडुगी बजाने का ये नियम शुरू से ही है।

CRPC की धारा 82 के अंतर्गत ये कार्रवाई की जाती है। इसके माध्यम से लोगों को ये बताया जाता है कि इश्तेहार चस्पाया जा रहा है। इसके बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाती है।

दारोगा ने कहा कि इसके लिए एक महीने का समय दिया जाता है। तय समय अवधि तक आरोपी कोर्ट में या पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुआ तो फिर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई SC/ST के एक केस में की गई है। गोलीबारी की घटना इसके बाद घटी थी। उस केस का अभी अनुसंधान जारी है।

छत से फेंका था तेजाब

पिछले साल 29 सितंबर को रामानंद भगत अन्य मजदूरों के साथ सादपुरा मिल्की टोला में हसनैन आरिज के यहां बाउंड्री निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी अली अशरफ समेत अन्य ने छत से ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

जिसमें उनका सिर फट गया। इसके बाद प्लास्टिक के बैग में भरकर एसिड फेंका। हालांकि, इससे वे और अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए थे। आरोपी ने मजदूरों को काम नहीं करने की धमकी दी। कहा कि काम करेगा तो ईंट-पत्थर से मारकर हाल बेहाल कर देंगे।

एसिड से जला देने की भी धमकी दी। जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद उस समय काम बंद हो गया था। सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन, आरोपी फरार हो गया। रामानंद ने FIR दर्ज कराई थी। जिसमें SC/ST एक्ट की धारा में केस दर्ज हुआ था।

घर में घुसकर मारी थी गोली

12 जनवरी को आरोपी अली अशरफ अपने एक साथी के साथ हसनैन आरिज के घर में देर रात घुस गया। उस समय घर पर उनका साला इंजीनियर जियाउर रहमान भी थह।

घुसते ही आरोपी ने पिस्टल दिखाते हुए घर के सदस्यों से पूछा कि आरिज कहां हैं। शोर सुनकर वे बाहर निकले। उन्होंने विरोध किया। इसी दौरान सामने से गोली चलने लगी।

वे तो बच गए लेकिन गोली उनके साले को लग गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। जख्मी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की। लेकिन, उक्त दोनों घटनाओं में आरोपी आजतक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here