
[ad_1]
मुजफ्फरपुर पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक व हथियार जब्त की गई है।
मामले में पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनन्द ने प्रेस वार्ता कर बताया कि-बरुराज थाना की पुलिस को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि चारों को चनही चौक से करीब 300 मीटर दूर अंडा कार्टून फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया है। सभी एक ही बाइक पर बैठे थे।
अपराधियों की जांच करने पर उनके पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, 2 कट्टे, 3 गोली व एक खोखा मिला है। पूछताछ करने पर बताया गया कि मो.सुहैल द्वारा अपने अन्य साथी रूपेश कुमार व राहुल सिंह उर्फ तिवारी के साथ उजला रंग के अपाचे से बरुराज के सो एकनार संजीव कुमार से सोना व रुपये लूट लिए गए थे। उक्त घटना में इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
DSP ने बताया, गिरफ्तार आरोपियों में बरुराज थाना के कोटिया निवासी मो.सुहैल, मोतीपुर थाना के हरपुर जुनैदा निवासी रूपेश कुमार, झिगहा निवासी प्रिंस कुमार व ओमकुमार भगत उर्फ मिट्ठू भगत शामिल है।
उन्होंने बताया कि ये लोग लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम देते है। सभी से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
[ad_2]