Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर पुलिस कर्मी का पुत्र गिरफ्तार: पटना की युवती को गायब करने का आरोपित

मुजफ्फरपुर पुलिस कर्मी का पुत्र गिरफ्तार: पटना की युवती को गायब करने का आरोपित

0
मुजफ्फरपुर पुलिस कर्मी का पुत्र गिरफ्तार: पटना की युवती को गायब करने का आरोपित

मुजफ्फरपुर, जासं। पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से आठ सितंबर की रात गायब युवती की बरामदगी को लेकर पटना पुलिस ने काजीमोहम्मदपुर थाना के सादपुरा मुहल्ले में छापेमारी की। इस छापेमारी में युवती को गायब करने के आरोपित मनमोहन कुमार सिंह उर्फ मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया।

मनमोहन पुलिसकर्मी का पुत्र है। उसके विरुद्ध पटना के कुम्हरार मुहल्ले की युवती के पिता ने अगमकुआं थाने में नौ सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें मनमोहन के अलावा उसके भाई सौरभ व पटना निवासी दोस्त राजा कुमार को नामजद आरोपित बनाया था। चार माह बीतने के बाद पुलिस न तो युवती को बरामद कर पाई और न आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी।

पिछले दिनों पटना एसएसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा की। उन्होंने इस मामले में कोई उपलब्धि नहीं होने पर आइओ को फटकार लगाई। युवती की जल्द से जल्द बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया।

ट्यूशन के दौरान हुआ पे्रम, हाथ काटकर पहुंची युवती : आरोपित मनमोहन ने बताया कि वह पटना के कुम्हरार नया टोला में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करता था। उसके पिता पुलिस विभाग में हैं। अपना खर्च निकालने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाने लगा। पढ़ाने के दौरान ही युवती और उसमें प्रेम हो गया। इसकी भनक लगने पर युवती के स्वजनों ने मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी।

पिछले साल आठ सितंबर की रात युवती हाथ का नस काट कर उसके कमरे पर आ गई। वहीं से दोनों फरार हो गए। उसने पुलिस को नहीं बताया कि इस समय युवती कहां है। इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है।

काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना पुलिस के अनुरोध पर आरोपित को गिरफ्तार करने में सहयोग किया गया है। आरोपित को पटना पुलिस अपने साथ ले गई है।

 

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here