Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंडो में घूमेगी चापाकल मरम्मत रथ :: ADM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गर्मी में पानी की नहीं होगी किल्लत

मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंडो में घूमेगी चापाकल मरम्मत रथ :: ADM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गर्मी में पानी की नहीं होगी किल्लत

0
मुजफ्फरपुर के 16 प्रखंडो में घूमेगी चापाकल मरम्मत रथ :: ADM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, गर्मी में पानी की नहीं होगी किल्लत

[ad_1]

चापाकल मरम्मत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अधिकारी

गर्मी का मौसम आते ही मुजफ्फरपुर में पानी की किल्लत शुरू होने लगती है। आम जन को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए PHED विभाग ने इस बार कमर कस ली है।

ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत नहीं हो इसे लेकर जिले के 16 प्रखंडो में चापाकल मरम्मत रथ को रवाना किया गया है। ADM आशुतोष द्विवेदी ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया है।

बता दें कि ये रथ विभिन्न प्रखंडो में घूमेगी। जहां जहां से शिकायत मिलेगी। वहां पर पहुंचकर मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

दो पलंबर एक मिस्त्री

ADM ने बताया कि टीम में दो प्लम्बर और एक मिस्त्री है। मरम्मत के जो भी संसाधन होते हैं। वे इन्हें उपलब्ध कराए गए हैं। इनका नम्बर भी जारी किया गया है। लोग सीधे इन्हें कॉल कर सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों में जहां जहां सरकारी चापाकल है। टीम खुद भी वहां पर जाकर जायजा लेगी। गर्मी में वाटर लेबल नीचे चला जाता है। उसे भी दुरुस्त करने में टीम सक्षम है।

राज्य में 10वें स्थान पर मुजफ्फरपुर

जल जीवन हरियाली की रैंकिंग में अभी मुजफ्फरपुर राज्य भर में 10वें स्थान पर है। लगातार रैंकिंग में सुधार किया जा रहा है। जिन जगहों पर चापाकल लगाए गए थे।

वहां सोख्ता का निर्माण भी कराया गया है। जहाँ पर चापाकल पूरी तरह खराब हो चुके हैं। बनने की स्थिति में नहीं हैं। वहाँ इसे बदलने का कार्य किया जा रहा है।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here