Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर वाले मुखिया जी से हुई भारी गलती! शराब से गला तर...

मुजफ्फरपुर वाले मुखिया जी से हुई भारी गलती! शराब से गला तर करते हुए तस्वीर हुई वायरल

0

[ad_1]

मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में नवनिर्वाचित मुखिया का शराब पीते हुए तस्स्वीर वायरल हुई है। इसके बाद मुखिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव कर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि जब वह 2019 में देवघर गए थे तभी की यह तस्वीर है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के गोरीगामा पंचायत का मामला है।

मुजफ्फरपुर में नवनिर्वाचित मुखिया का दारू पीते फोटो वायरल हो रहा है। तस्वीर में मीनापुर प्रखंड के गोरीगामा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश साह शराब की बोतल को मुंह में लगाये दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में एक प्लेट में कुछ खाने का सामान है और बोतल टेबल पर रखी हुई है। ये तस्वीरें रुन्नीसैदपुर इलाके के एक गांव में उनके रिश्तेदार के घर की बताई जा रही है।
Advertisement
Advertisement

तस्वीरों के वायरल होने के बाद मुखिया मुकेश साह ने फेसबुक लाइव आकर अपनी सफाई दी है। कुल दो मिनट 51 सेकेंड के लाइव में मुखिया अपना परिचय देते हुए मीनापुर की पुलिस और आम जनता को बता रहे हैं कि यह फोटो 16 अगस्त 2019 को झारखंड के देवघर जिला स्थित एक होटल (निकट पानी टंकी) का है। मुखिया जी यह भी बता रहे हैं कि वहां वे अपने पचास साथियों के साथ बस से गये थे। यह तस्वीर उनके राजनीतिक विरोधियों की ओर से बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिये वायरल किया गया है।

Advertisement

Aurangabad News : ‘झारखंड ही गड़बड़ी का केंद्र, वहां भी लोग चाहते हैं लागू हो शराबबंदी’, सीएम नीतीश की खरी-खरी

हालांकि मुखिया की सफाई में बोला गया झूठ साफ दिखाई दे रहा है। वायरल तस्वीरों में मुखिया जमीन पर चटाई पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। जबकि उनके अनुसार वह तस्वीर देवघर के एक होटल की है। हमने जब उस होटल के कमरे से वायरल तस्वीरों का मिलान किया तो उसमें कोई समानता नहीं नजर आई।

Advertisement

अब सवाल उठता है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब बिहार के शराब के शौकीन झारखंड जाकर अपना गला तर कर रहे हैं। क्या जिला प्रशासन मद्यनिषेद कानून के तहत मुखिया पर कार्रवाई करेगी।

पूरे मामले पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया है कि संबंधित थाना को मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावे पंचायती राज अधिनियम के तहत भी करवाई की जा सकती है।

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

Advertisement

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version