
मुजफ्फरपुर। बरूराज थाना क्षेत्र के सहमलवा में बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप लूटने आए अपराधियों की पुलिस से रविवार शाम मुठभेड़ हो गई है। इसमें तीन अपराधी को गोली लगी है। तीनों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायल तीन अपराधियों समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया है। पांच हथियार, एक चार पहिया और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। साथ ही इलाके में छापेमारी तेज कर दी गई है।
बताया जा रहा कि शाम करीब पांच बजे चार पहिया एवं बाइक से एक दर्जन की संख्या में अपराधी टीवीएस की बाइक एजेंसी एवं पेट्रोल पंप को लूटने पहुंचे। पंप एवं एजेंसी आमने-सामने है। माना जा रहा कि अपराधी दोनों जगह लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। पुलिस को इस लूट की सूचना पहले ही मिल चुकी थी। इस कारण एजेंसी की पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। लूट को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।
मोतीपुर-साहेबगंज एसएच पर हुई इस मुठभेड़ में अपराधियों पर पुलिस भारी पड़ी। तीन अपराधियों को गोली लगने के बाद लुटेरों के हौसले पस्त हो गए। कुछ के वहां से भाग निकलने की सूचना है। आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी उनकी पहचान नहीं हो सकी है। घायल अपराधियों को मां जानकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि इसमें दूसरे जिले के भी अपराधी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद एसएसपी जयंत कांत जिला मुख्यालय लौट आए हैं। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि इस क्षेत्र में पिछले छह माह में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले एक बाइक एजेंसी और बैंक लूट के दौरान मुठभेड़ हुई थी। बैंक लूट के दौरान एक अपराधी की गोली लगने से मौत भी हो गई थी।