Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में पीएनबी से फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट में सुनवाई, आदेश सुरक्षित

मुजफ्फरपुर में पीएनबी से फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट में सुनवाई, आदेश सुरक्षित

0
मुजफ्फरपुर में पीएनबी से फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट में सुनवाई, आदेश सुरक्षित

मुजफ्फरपुर, जासं। Muzaffarpur PNB fraud: पंजाब नेशनल बैंक से हुई फर्जीवाड़ा में पीडि़त रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी रामदेव राम को रुपये लौटाने के मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि कोर्ट की तरफ से आदेश को सुरक्षित रखा गया है।

मालूम हो कि साइबर फ्राड गिरोह के बदमाशों द्वारा रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी के खाते से 22.40 लाख रुपये उड़ा लिए गए थे। नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच में पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए बैंककर्मी नितेश कुमार समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जांच में पता चला था कि पीएनबी के कर्मी की मिलीभगत से साइबर फ्राड फर्जीवाड़ा करते थे। मामले में पीडि़त के अधिवक्ता ने कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि पीडि़त ने सेवानिवृत्ति की राशि बेटी की शादी के लिए खाते में रखी थी। इसी साल अप्रैल में उनकी बेटी की शादी तय है। कोर्ट ने बहस को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रखा है।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here