Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार शातिरों ने आर्म्स तस्करों व स्मैक के कई धंधेबाजों के बताए नाम, कसेगा नकेल

मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार शातिरों ने आर्म्स तस्करों व स्मैक के कई धंधेबाजों के बताए नाम, कसेगा नकेल

0
मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार शातिरों ने आर्म्स तस्करों व स्मैक के कई धंधेबाजों के बताए नाम, कसेगा नकेल

मुजफ्फरपुर रेड लाइट इलाका चतुर्भुज स्थान इलाके से स्मैक व आर्म्स के साथ दबोचे गए दो शातिरों ने पूछताछ में और कई के नाम बताए है। इन सभी के ठिकाने का भी पलिस को पता चल गया है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में स्मैक के धंधेबाजाें के अलावा आर्म्स के कई तस्करों के बारे में भी पता चला है। इन सभी पर नकेल कसने की कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर रविवार को रेडलाइट समेत आसपास के इलाके में छापेमारी की गई। हालांकि और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार दोनों आराेपित मिठनपुरा कालीबाड़ी रोड के मोहम्मद असलम उर्फ राजा और आरिफ अहमद उर्फ पंकज पर आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं पूछताछ के बाद दोनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मालूम हो कि शनिवार को नगर थाने की पुलिस ने रेडलाइट इलाके में नाकेबंदी कर दोनों शातिरों को गिरफ्तार किया था। तलाशी लेने पर इन दोनों के पास से 70 पुड़िया स्मैक, एक पिस्टल व तीन गोली बरामद किया गया था। वहीं इन दोनों पर दर्ज पूर्व के मामलों का भी रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि उन केसों में भी रिमांड पर लेकर नकेल कसा जा सके।

पुलिस का कहना है कि इन दोनों पर लूट व छिनतई के मामले में भी संलिप्तता मिली है। इसके मददेनजर इन बिंदुओं पर भी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भूमि विवाद में मारपीट, कई जख्मी

मड़वन। करजा थाना क्षेत्र के गोरियारा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें श्याम कुमार, शिवलाल साह, लालबाबू साह, शशिकेश कुमार कौशल आदि जख्मी हो गए। लोगों ने घायलों को मड़वन पीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।

मामले को लेकर एक पक्ष के मेवालाल साह ने सोनिया देवी, विनय साह आदि के खिलाफ करजा थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा कि मेरी जमीन पर आरोपित जबरन चहारदीवारी का निर्माण कार्य कर रहे थे। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन की।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि दोनों पक्ष के एक- एक लोग को हिरासत में लिया गया है। एक पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here