Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: कंपनी के डायरेक्टर विकास मोदी समेत 5 लोगों के...

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट: कंपनी के डायरेक्टर विकास मोदी समेत 5 लोगों के खिलाफ वारंट जारी

0

[ad_1]

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नूडल्स फैक्ट्री में बॉलयर ब्लास्ट (Muzaffarpur Factory Blast) मामले में कोर्ट द्वारा इसके निदेशक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता मोदी समेत पांच आरोपितों के खिलाफ वारंट (Warrant) जारी किया गया है. बेला थानेदार कुंदन कुमार की ओर से दाखिल अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करते हुए एसीजेएम आफताब आलम ने वारंट जारी करने का यह आदेश दिया. मामले में मुख्य आरोपियों के अलावा फैक्ट्री के मैनेजर उदय शंकर, सुपरवाइजर रोहित कुमार और दिग्विजय कुमार के खिलाफ भी वारंट जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement

कोर्ट से वारंट का आदेश प्राप्त कर बेला थाना पुलिस ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.

नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट से 7 लोगों की मौत

Advertisement

बता दें कि बीते 26 दिसंबर की सुबह लगभग सवा नौ बजे बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंशुल स्नैक्स व बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे. इस धमाके की गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. बॉयलर में ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी फैल गई और वहां काम करने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए थे.

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मलबे को हटा कर शवों को बरामद किया था. इस घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (SKMCH) में भर्ती करवाया गया था.

Advertisement

इस घटना को लेकर बियाडा के औद्योगिक प्रभारी प्रशांत कुमार ने फैक्ट्री संचालक समेत पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया था और मृतकों के परिवारवालों को चार-चार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था.

Advertisement

टैग: बड़ा धमाका, बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, प्राथमिकी, मुजफ्फरपुर खबर

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

Advertisement

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version