[ad_1]
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में ट्रक ने छात्रा को रौंदा।
मुजफ्फरपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर स्थित हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को रौंद डाला। इसमें छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। फिर, हंगामा करने लगे। इस दौरान सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इधर, घटना की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की।
आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगो के अनुसार मृतका मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी की रहने वाली खुसबू कुमारी थी।
घटना के बाद छात्रा के परिजनों में कोहराम मच गया। महिलाएं चीत्कार करने लगी। छात्रा बीए की पढ़ाई कर रही थी। वह बीए के पार्ट वन में थी। वह मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद डाला।
इसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इधर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजने की कवायद में जुट गई है। साथ ही परिजनों का फर्द बयान दर्ज करने की कवायद कर रही है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके।
[ad_2]