Home Muzaffarpur ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में साफ-सफाई नदारद: मुजफ्फरपुर में गंदगी से बजबजाती रही ट्रेन, AC बोगी के शौचालय में पानी का जलजमाव

ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में साफ-सफाई नदारद: मुजफ्फरपुर में गंदगी से बजबजाती रही ट्रेन, AC बोगी के शौचालय में पानी का जलजमाव

0
ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में साफ-सफाई नदारद: मुजफ्फरपुर में गंदगी से बजबजाती रही ट्रेन, AC बोगी के शौचालय में पानी का जलजमाव

[ad_1]

ट्रेन के शौचालय में गंदगी।

ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में बुधवार को गंदगी की भरमार थी। ट्रेन गंदगी से बजबजा रहा था। वही, AC बोगी के शौचालय का टैंक भड़ने से पानी टॉयलेट सीट के ऊपर तक भड़ गया।

जिसके कारण शौचालय में पानी लबालब भड़ गया। इससे यात्री काफी परेशान रहे। इधर, यात्रियों ने कहा कि ट्रेन भी करीब 1 घंटे लेट है। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है।

ट्रेन में गंदगी भरी पड़ी है। इसके अलावा, AC बोगी का शौचालय भड़े हुए है। जिसके कारण परेशानी का सामना हो रहा है। सफाई कर्मी बोगी में नही दिख रहे है। टॉयलेट जाने मुश्किल काफी हो रही है। साथ ही कहा कि कुहासे के वजह से ट्रेन 1 घंटे लेट हो गई है। यात्रियों ने कहा कि इस ट्रेन में साफ सफाई रहती है।

लेकिन, बुधवार को गंदगी फैली हुई दिखी। सफाई कर्मी भी नदारद हैं। इससे परेशानी हो रही है। इधर, लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस करीब 3 घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची।

वही, नई दिल्ली से दरभंगा जाने वालों बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here