Home Muzaffarpur क्या आने वाली बारिश में फिर डूब जाएगा मुजफ्फरपुर शहर?

क्या आने वाली बारिश में फिर डूब जाएगा मुजफ्फरपुर शहर?

0
84

मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur news:

Advertisement
 समय रहते नगर निगम एवं रेल प्रशासन नहीं सचेत हुआ तो एक बार फिर शहर का मुख्य बाजार मोतीझील, इस्लामपुर, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, तिलक मैदान रोड, कल्याणी चौक बारिश के पानी में डूब जाएगा।

वार्ड 20 के पार्षद संजय कुमार केजरीवाल ने महापौर ई. राकेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय को पत्र लिखकर कहा है कि शहर में आधा दर्जन स्थानों पर रेल लाइन के नीचे बना कल्वर्ट जाम है। कल्वर्ट जाम रहने के कारण बारिश का पानी फरदो नाला से होकर शहर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।

साथ ही उन तमाम निकासी द्वार से हमारे शहर का पानी निकलता है उन सभी जगहों को चिह्नित कर अभी से उस कार्य में लग जाएंगे तो हमारा शहर जलजमाव से मुक्त रहेगा।

Advertisement

डीटीओ ने समय सीमा के अंदर काम निपटाने का दिया टास्क

मुजफ्फरपुर : डीटीओ सुशील कुमार ने कर्मियों एवं डाटा आपरेटरों को समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का टास्क दिया है। सोमवार को उन्होंने सभी से उनके द्वारा किए जा रहे काम को लेकर जानकारी ली।

पेंडिंग काम एवं उसकी वजह को जाना। वाहन एजेंंसियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस एवं आनरबुक ससमय वाहन मालिकों के पास पहुंचे। विभाग में कोई पेंडिंग नहीं रहे। डीटीओ ने सभी काउंटरों एवं उस पर हो रहे कामों को भी देखा। डीटीओ ने कहा कि परिवहन कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नियमित वाहनों की जांच होगी।

वाहन संबंधी कागजात की कमी एवं नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना होगा। परमिट का उल्लंघन करने वाले बसों पर भी जुर्माना किया जाएगा। इससे पूर्व एमवीआइ रंजीत कुमार ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

Advertisement

 

source

Advertisement

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here