Home Entertainment Shark Tank India: ‘बेली बटन शेपर’ से ‘पू दे कोलोग्ने’ तक, ‘शार्क टैंक इंडिया’ में दिखाए गए अजीबो-गरीब प्रोडक्ट

Shark Tank India: ‘बेली बटन शेपर’ से ‘पू दे कोलोग्ने’ तक, ‘शार्क टैंक इंडिया’ में दिखाए गए अजीबो-गरीब प्रोडक्ट

0
Shark Tank India: ‘बेली बटन शेपर’ से ‘पू दे कोलोग्ने’ तक, ‘शार्क टैंक इंडिया’ में दिखाए गए अजीबो-गरीब प्रोडक्ट

[ad_1]

‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) में दर्शकों ने देखा कि कैसे कुछ लोग किसानों से जुड़ी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो किसी ने देख पाने में असमर्थ लोगों के लिए लर्निंग प्लेटफॉर्म क्रिएट किया. लेकिन, कुछ लोगों ने ऐसे बिजनेस आइडिया लीडर्स के सामने पेश किए जो उन्हें गैर-जरूरी लगे. आइए, कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं जो लीडर्स को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाए.

ग्लास के लिए बनाया मास्क: एक एपिसोड में एंटरप्रिन्योर को अपना ‘सिप्लाइन ड्रिंकिंग शील्ड’ नाम का प्रोडक्ट पेश करते हुए देखा गया जो ग्लास में मास्क की तरह इस्तेमाल होता है, ताकि पानी या जूस पीने वाले शख्स को कीटाणुओं से बचाया जा सके. लीडर्स इस प्रोडक्ट से नाखुश दिखे.

बेली बटन शेपर: यह एक ऐसा प्रोडक्ट था, जिसके बारे में जानकर बिजनेस लीडर्स की हंसी छूट गई. इस प्रोडक्ट को बनाने वाले एंटरप्रिन्योर का कहना है कि उनका प्रोडक्ट बेली बटन को गोल और आकर्षक बना देता है. उन्होंने मंच पर दिखाया कि यह कैसे काम करता है.

https://www.youtube.com/watch?v=pD-fIMUs77M

फैंसी टॉयलेट स्प्रे: एक एंटरप्रिन्योर एक टॉयलेट स्प्रे लेकर आईं, जिसका नाम है- पू दे कोलोग्ने. इसे बनाने वाली महिला का कहना था कि इसमें खास किस्म के तेल का इस्तेमाल किया गया है जिसे टॉयलेट में जाने से पहले या बाद में स्प्रे किया जा सकता है, ताकि बदबू को दूर किया जा सके. हालांकि, लीडर्स को उनका यह प्रोडक्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे काफी महंगा बताया.

ट्विन इन वन: एंटरप्रिन्योर नीति सिंघल का यह एक अनोखा फैशन आइडिया है. उन्होंने इस आइडिया के तहत एक ऐसे कपड़े डिजाइन किए हैं जिसे दो तरीके से पहना जा सकता है. फाउंडर ने दिखाया कि कैसे एक बेल्ट के हटाने से ड्रेस का डिजाइन पूरी तरह बदल जाता है. इसे लेकर लीडर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं.

Tags: New entrepreneurs, Sony TV, Women Entrepreneurs



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here