Home Entertainment Sapna Choudhary के गाने पर ‘हैलो कौन’ वाली Sneha Upadhyay ने मटकाई कमरिया, फैंस को अपनी अदाओं का बनाया दीवाना

Sapna Choudhary के गाने पर ‘हैलो कौन’ वाली Sneha Upadhyay ने मटकाई कमरिया, फैंस को अपनी अदाओं का बनाया दीवाना

0
Sapna Choudhary के गाने पर ‘हैलो कौन’ वाली Sneha Upadhyay ने मटकाई कमरिया, फैंस को अपनी अदाओं का बनाया दीवाना

[ad_1]

भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय (Sneha Upadhyay) ने रितेश पांडे के साथ गाना ‘हैलो कौन’ (Hello kaun) गाकर और उसमें एक्टिंग करके लाखों दिलों की धडकनों में जगह बना ली है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें अक्सर रील वीडियो बनाकर शेयर करते हुए देखा जाता रहता है. ऐसे में अब उन्होंने अपना हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फेमस गाने ‘घुंघरू टूट जावेगा’ (Ghunghroo tut jawega) पर कमर मटकाते हुए देखा जा सकता है.

स्नेहा उपाध्याय ने सपना चौधरी के गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाते हुए वीडियो (Sneha Upadhyay Dance video) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें उन्हें एक स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस में देखा जा सकता है और उनके साथ एक और शख्स डांस स्टेप्स मिला रहा है. खबर लिखे जाने तक उनके डांस वीडियो को एक घंटे में ही 14 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इनका डांस वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘घुंघरू टूट जावेगा’. फैंस इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. वो जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप कितना मस्त डांस करती हो.’ वहीं, कई तो उनके डांस को देख स्पीचलेस हो गए. उन्होंने फायर और हार्ट वाली इमोजी शेयर की है. इससे तो एक बात साफ जाहिर हो गई है कि स्नेहा जितनी अच्छी सिंगर उनती ही अच्छी डांसर भी हैं.

86 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया ‘हैलो कौन’ वीडियो

आपको बता दें कि रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय का गाना (Sneha Upadhyay ka gana) ‘हैलो कौन’ (Hello Koun) के वीडियो एक हिट सॉन्ग है. इसे 2019 में यूट्यूब पर रिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड से जारी किया गया था. इस रैप सॉन्ग को अभी तक यानी कि खबर लिखे जाने तक 86 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं गाने को 3 मिलियन से ज्यादा तो लाइक्स मिल चुके हैं.

12 करोड़ से ज्यादा देखा गया सपना चौधरी का वीडियो

अगर वहीं, सपना चौधरी के गाने (Sapna Chpudhary ka gana) ‘घुंघरू टूट जावेगा’ (Ghungroo Toot Jayega) के वीडियो की बात की जाए तो उनके इस वीडियो को 2021 में रिलीज किया गया था और खबर लिखे जाने तक इसे 12 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स से तो फैंस को दीवाना बना दिया था. इस गाने को यूके हरियाणवी ने गाया था और सपना के साथ विवेक राघव पर फिल्माया गया था. दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी.

Tags: Bhojpuri, Sapna choudhary, Sapna choudhary dance, Sneha upadhyay



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here