मुंबईः हॉलीवुड स्टार, बिलेनियर और बिजनेस वुमन काइली जेनर (Kylie Jenner) दूसरी बार मां बन गई हैं और इस बात की उन्होंने ऑफिशियल घोषणा कर दी है.
सोशल मीडिया के जरिए काइली और उनके बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट (Travis Scott) ने घोषणा की है कि उनका दूसरा बच्चा इस दुनिया में आ गया है. उन्होंने अपने घर आई इस खुशी की जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2 फरवरी 2022 को हुआ है.
काइली और ट्रैविस ने अपने बच्चे की पहली फोटो भी शेयर की है, जिसमें काइली और बच्चे का हाथ नजर आ रह है. फोटो शेयर करते हुए काइली ने कैप्शन में लिखा है- ‘2/2/22.’ इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी बनाया है. काइली के फोटो शेयर करते ही उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी हैं.
काइली जेनर ने अपने दूसरे बच्चे के साथ ये फोटो शेयर की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @kyliejenner)
कई हॉलीवुड स्टार्स ने काइली और ट्रैविस को माता-पिता बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, काइली ने अब तक अपने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया है, ऐसे में फैन लगातार उनसे बच्चे की फोटो शेयर करने की भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इससे पहले तीन साल पहले कपल ने अपनी बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म दिया था. अब स्कॉट के साथ यह काइली का दूसरा बच्चा है.
काइली ने कुछ दिनों पहले ही अपनी बेटी और ट्रैविस के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में तीनों व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दिए थे.
इस फैमिली फोटो पर ट्रैविस और काइली के फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था और अब काइली को उनके दूसरे बच्चे के लिए बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं. काइली जेनर ने इससे पहले अपनी मेटर्निटी फोटोज से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.