Home Entertainment KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताई ऐसी बात, सुनकर बिग बी बोले-जया भी लगाती हैं क्लास

KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताई ऐसी बात, सुनकर बिग बी बोले-जया भी लगाती हैं क्लास

0
KBC 14: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को बताई ऐसी बात, सुनकर बिग बी बोले-जया भी लगाती हैं क्लास

[ad_1]

मुंबई:  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन की केमिस्ट्री की खबरें अक्सर सामने आती हैं. बिग बी अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में अपनी लविंग वाइफ जया बच्चन को लेकर कई अहम खुलासे करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने केबीसी के रीसेंट एपिसोड में बताया कि कैसे वे जया बच्चन का कोई भी फोन कॉल मिस नहीं करते. इसके लिए उन्होंने क्या खास जुगाड़ कर रखा है.

अमिताभ बच्चन अपने शो में अक्सर की अक्सर अपनी पत्नी जया बच्चन के बारे में बात करते हैं. कई बार आने वाले कंटेस्टेंट भी उनसे उनकी पत्नी को लेकर सवाल करते हैं. अब तक ज्यादातर लोग जानते हैं कि जया गस्से वाली लगती हैं. हाल ही के एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट को अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि अगर कभी जया बच्चन का फोन मिस हो जाता है तो क्या होता है.

जया बच्चन का फोन मिस नहीं करते बिग बी
क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन अक्सर केबीसी के कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. गेम के साथ-साथ दर्शकों को हंसने हंसाने का भी मौका मिलता है. अब बिग बी ने कंटेस्टेंट को बताया कि कैसे वह चाहकर भी जया बच्चन का फोन मिस नहीं करते. अगर कभी अनजाने में भी ऐसा हो जाता है तो उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कंटेस्टेंट भुपेंद्र चौधरी बिग बी को अपनी बात बता ही रहे थे कि उन्होंने भूपेंद्र से कहा कि वह इस मामले में अकेले नहीं हैं, उन्हें भी ये सब परेशानियां उठानी पड़ती है.

‘ऊंचाई’ से न नापिये अमिताभ बच्चन का कद, 80 की उम्र में भी बड़े-बड़ों के छक्के छुड़ा रहे बिग-बी

हर पुरुष की एक ही प्रॉब्लम
भूपेंद्र एक एनजीओ के प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव हैं. केबीसी के सेट पर उन्होंने बताया कि पत्नी के नंबर पर उन्होंने अलग रिंग टोन लगा रही है ताकि कोई भी कॉल मिस ना हो सके, अगर हुई तो समझों मुसीबत आ गई. इस पर अमिताभ बच्चन कहत हैं, यह अकेले आपकी परेशानी नहीं है, जितने भी पुरुष हैं, सबकी यही समस्या है. उधर से फोन आया और आपने न उठाया तो बस गए काम से.

लगाना पड़ता है जुगाड़
अमिताभ बच्चन अपनी बात रखते हुए आगे कहते हैं, ‘अगर ये काम आप अपनी सेक्रेट्री को दें देते हैं तो भी दिक्कत है क्योंकि इसके ऊपर भी बहुत सारे डंडे पड़ जाते हैं, यानी कि अब आपसे बात करने के लिए सेक्रेट्री से बात करनी पड़ेगी.अगर सोचा जाए तो हर मुसीबत का हल होता है लेकिन कई जगह जुगाड़ भी काम नहीं आते हैं.

टैग: Amitabh Bachachan, Jaya bachchan, Kaun banega crorepati

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here