Home Entertainment EXCLUSIVE: अपनी पहली फिल्म ‘शोला और शबनम’ के बाद ही गोविंद नामदेव ने लिया था बड़ा फैसला

EXCLUSIVE: अपनी पहली फिल्म ‘शोला और शबनम’ के बाद ही गोविंद नामदेव ने लिया था बड़ा फैसला

0
EXCLUSIVE: अपनी पहली फिल्म ‘शोला और शबनम’ के बाद ही गोविंद नामदेव ने लिया था बड़ा फैसला

[ad_1]

गोविंद नामदेव के साथ विशेष साक्षात्कार: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंद नामदेव (Govind Namdev) पिछले 30 सालों से लगातार अपनी दमदार अभिनय के दम पर फिल्मों में सक्रिय हैं. 71 साल की उम्र में भी उनका जलवा कायम है. बता दें, इस साल भी वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. गोविंद नामदेव इस साल ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ में भी नजर आएंगे. इस साल इन दो फिल्मों के अलावा भी उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं, जिस पर वो काम कर रहे हैं. इसी बीच गोविंद नामदेव ने News18 Hindi के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.

कितना चुनौतीपूर्ण रहा है 30 साल का फिल्मी सफर
इस सवाल के जवाब में गोविंद नामदेव ने कहा है कि चुनौतियां तो हर क्षेत्र में होती हैं, लेकिन उनके इस 30 साल के करियर में कभी कोई ऐसा मोड़ नहीं आया, जिसमें उन्हें अधिक संघर्ष करने की जरूरत पड़ी हो. वह कहते हैं कि एक्टर बनने से पहले उन्होंने खुद को उस लायक बनाया. उन्होंने पहले National School of Drama (NSD) से अभिनय के गुर सीखे, फिर दिल्ली में ही रहकर 11 सालों तक खुद को इसके लायक बनाया और जब वक्त आया तो वह मुंबई की ओर अपना रुख कर दिए.

गोविंद नामदेव, गोविंद नामदेव अनन्य साक्षात्कार, अनुभवी अभिनेता गोविंद नामदेव

71 साल की उम्र में भी गोविंद नामदेव का जलवा कायम है.

गोविंद बताते हैं कि मुंबई आने के बाद उन्हें ज्यादा स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘शोला और शबनम’ मिल गई, चूंकि पहले से ही कई लोग गोविंद के अभिनय से परिचित थे, इसलिए उनका चेहरा ही काफी था. बता दें, गोविंद ने खुद को एक्टर बनाने के लिए ऐसा ढाला था कि उनकी एक्टिंग नहीं, बल्कि लोग उनका चेहरा देखकर समझ जाते थे कि वह एक मंझे हुए एक्टर हैं.

पहली ही फिल्म के बाद लिया था बड़ा फैसला
गोविंद नामदेव कहते हैं कि जब वह अपनी पहली फिल्म ‘शोला और शबनम’ (जो सिनेमाघरों में आज से 30 साल पहले यानी 1992 में रिलीज हुई थी) की शूटिंग कर रहे थे, तो इस फिल्म में उनके को-स्टार महावीर शाह ने एक बार गोविंद से कहा कि वह उनकी 25वीं फिल्म है और इन सभी फिल्मों में उन्होंने सिर्फ पुलिस इंस्पेक्टर का ही रोल किया है. ऐसा क्यों? पूछने पर महावीर ने गोविंद को बताया कि वह इसी किरदार में फिट बैठते हैं, तो इसलिए उन्हें कोई दूसरा किरदार ऑफर ही नहीं करता. यह बात सुनकर गोविंद बहुत घबरा गए और उन्होंने तभी तय कर लिया कि वह इस फिल्म के बाद इंस्पेक्टर का रोल नहीं करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि ऐसा करने से वह फंस जाएंगे. कुछ इस तरह के विचार गोविंद के मन में उस वक्त आ रहे थे.

गोविंद आगे बताते हैं, फिल्म रिलीज हुई, हिट भी हुई… लोगों ने उनके काम को बहुत सराहा, लेकिन फिर वही हुआ. उनके पास इंस्पेक्टर के ही रोल आने लगे और फिर वह थोड़ा घबराने लगे. फिर उन्होंने इसके एक फिल्म की, जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया, क्योंकि उस फिल्म उनके किरदार का अच्छा इंपेक्ट था. इसके बाद भी उनके पास इसी रोल के लिए ऑफर आते चले गए और धीर-धीरे गोविंद मना करते चले गए. फिर इंडस्ट्री में ऐसी अफवाहें उड़ने लगी कि वह थोड़े घमड़ी किस्म के इंसान हैं, क्योंकि वह किसी भी बड़े प्रोड्यूसर को डारेक्ट रोल के लिए मना कर देते थे. फिर इस भ्रम को दूर करने के लिए खुद गोविंद सबसे मिलना-जुलना शुरू किए और इसी दौरान उनके हाथ लगी एक बड़ी प्रोजेक्ट.

टीवी शो ‘परिवर्तन’ से मिली जबरदस्त पहचान
गोविंद के पास जब ‘परिवर्तन’ के लिए ऑफर आएं, तो उन्होंने सोचा इसमें उन्हें किसी एक रोल के लिए ऑफर दिया जाएगा, लेकिन जब उन्होंने सुना की इस सीरियल की मुख्य भूमिका में वो हैं, तो इस ऑफर को एक्सेप्ट भी किए और इसके लिए काफी मेहनत भी की, इस सीरियल ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई, साथ ही लोगों ने देखा कि वह सिर्फ इंस्पेक्टर ही नहीं, हर तरह के रोल में फिट बैठ सकते हैं. इसके बाद से गोविंद की गाड़ी कभी नहीं रुकी और वह लगातार फिल्में करते ही जा रहे हैं.

बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुके हैं काम
गोविंद बॉलीवुड के तीनों खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ भी काम कर चुके हैं. हालांकि, ज्यादा फिल्में उन्होंने सलमान खान के साथ की है. उनका कहना है कि तीनों ही सुपरस्टार्स कमाल के हैं और तीनों के साथ काम करने में उन्हें काफी मजा भी आया है. यहां तक कि वह अक्षय कुमार के एक्टिंग के भी कायल हैं. बता दें, गोविंद इस साल ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ के अलावा ‘इंस्पेक्टर अविनाश’, ‘बाल नरेन’, ‘बिंदिया’ और ‘वो लड़की है कहां?’ में नजर आने वाले हैं.

टैग: बॉलीवुड अभिनेता, विशेष साक्षात्कार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here