Home Entertainment Bhojpuri gaana ‘घायल करेजा करे’ में एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल की खूबसूरती पर दिल हार गए Chintu Pandey, देखिए

Bhojpuri gaana ‘घायल करेजा करे’ में एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल की खूबसूरती पर दिल हार गए Chintu Pandey, देखिए

0
Bhojpuri gaana ‘घायल करेजा करे’ में एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल की खूबसूरती पर दिल हार गए Chintu Pandey, देखिए

[ad_1]

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के ऐक्शन हीरो प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘जय शम्भू’ (Jay Shambhu) को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो नेपाली एक्ट्रेस शिल्पा पोखरेल (Shilpa Pokhrel) संग रोमांस करते हुए पहली बार नजर आएंगे. ऐसे में अब इसी मूवी से दोनों एक्टर्स का गाना ‘घायल करेजा करे’ (Ghayal Kareja Kare) रिलीज कर दिया गया है. इनका ये गाना रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Romantic Song) है. इस गाने के लिरिक्स दिल को छू जाने वाले हैं.

प्रदीप पांडे चिंटू के भोजपुरी गाने (Pradeep Pandey Chintu Song) ‘घायल करेजा करे’ (Ghayal Kareja Kare) के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. यह गाना प्रदीप पांडेय चिंटू और शिल्पा पोखरेल पर खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है, जिसे मधुर आवाज में गाया है सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने. इस गाने में चिंटू और शिल्पा की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है. उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री लाजवाब है.  इस गाने को लिखा है गीतकार उमालाल यादव ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रजनीश मिश्रा ने. फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.

इस फिल्म का ट्रेलर (Jay Shambhu Trailer) पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया चुका है. निर्माता-निर्देशक सोनू खत्री की फिल्म ‘जय शम्भू’ ऐक्शन, रोमांस और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है. चिंटू का एक नया अवतार इस फिल्म के ट्रेलर में देखा गया है, जिसमें वो बहुत विनाश कारक बनते दिखाई दिए हैं. ट्रेलर में चिंटू और शिल्पा का ऑनस्क्रीन रोमांस भी अपने चरम पर दिखता है. शिल्पा पोखरेल बहुत ही अट्रैक्टिव लुक में दिख रही हैं. देव सिंह भी इस फिल्म में एक खूंखार खलनायक की भूमिका में हैं, जो काफी खतरनाक नजर आएंगे.

पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जय शम्भू’ एक बहुत ही शक्तिशाली, शानदार और भव्य फिल्म है. फिल्म के निर्माता और निर्देशक सोनू खत्री हैं. सह-निर्माता विनोद के ठाकुर, साजन राय, भरत शाह, राजिब तमंग हैं. कथा रमेश बोगती, पटकथा उमालाल यादव और संवाद वीरू ने लिखा है. गीतकार उमालाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा, सुदामा थापा हैं. फिल्म मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, सोनू खत्री, आकांक्षा दुबे, देव सिंह, ध्रुब कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा, कृष्णा महतो, तैसोन, साजन राय, बिनोद कुमार हैं.

टैग: भोजपुरी, Bhojpuri gaana, प्रदीप पांडेय चिंटू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here