Home Entertainment Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: विभूति नारायण ने रूसा की दी नई नसीहत, आगे क्या होगा?

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: विभूति नारायण ने रूसा की दी नई नसीहत, आगे क्या होगा?

0
Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: विभूति नारायण ने रूसा की दी नई नसीहत, आगे क्या होगा?

[ad_1]

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित होने वाला शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ दर्शकों के बीच काफी फेमस है. भाभी जी घर पर हैं (Bhabhi Ji Ghar Par Hai ) के विभूति नायरण मिश्रा हो या फिर तिवारी जी या अंगूरी भाभी. सभी किरदार अपने-अपने तरीके के दर्शकों को एंटरटेन करते आए हैं.  दर्शक भाभी जी शो के अपडेट जानने के लिए इच्छुक रहते हैं. भाभी जी घर पर हैं के आज रात के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए…

3 फरवरी के एपिसोड में हमने देखा था कि किस तरह से भिखारी बने विभूति नारायण और डेविड के राज़ से पर्दा हमेशा के लिए उठ जाएगा. इतना ही नहीं टिका, मलखान, टल्लू और अम्माजी सब एक-एक करके इनकी अच्छे से धुलाई तक कर देते हैं. जिसके बाद विभूति और डेविड खुद ही अपना नकली गेटअप उतारकर अपने बारे में सब कुछ बता देते हैं. इससे पहले दोनों जब तिवारी के घर पर 10 लाख की भीख मांगने जाते हैं तब भी अम्मा जी उन दोनों को खूब पीटती हैं.

वहीं दूसरी ओर तिवारी अपने दानवीर होने के राज़ के बारे में भी सभी को बता देते हैं कि वो अंगूरी पर आने वाली मुसीबत को टालने के लिए ऐसा कर रहे थे. इतने में तिवारी के पास बाबा का फोन आ जाता है कि दानवीर बनना छोड़ दे तेरी बीवी पर आने वाली मुसीबत अब टल गई है. इतना सुनकर तिवारी एकदम खुश हो जाता है और अम्मा जी – अंगूरी को ये बात बताता है.

वहीं आने वाले 4 फरवरी 2022 के एपिसोड में हम रुसा को तिवारी और विभु से बात करते हुए देखेंगे. इस दौरान विभु रुसा से कहता है कि अपने सबसे अच्छे दोस्तों के लिए टीएमटी जैसा हम कहते हैं वैसा ही करेंगे. विभूति की बात सुनकर रुसा कहता है ठीक है. इसके बाद रुसा टीएमटी को फोन मिलाएगा और उसे दोपहर 1 बजे मिलने के लिए बुलाएगा.

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode Preview: अंगूरी भाभी की अम्मा जी ने की विभूति और चाचा की जमकर पिटाई!

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Episode: विभूति और चाचा ने भिखारी बनकर लूटी ‘अंगूरी भाभी की चैन’, आगे क्या होगा?



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here