Home Entertainment AR Rahman की बेटी के रिसेप्शन में फैमिली ने ऐसे खिंचवाई थी तस्वीर, Inside पिक्चर हुई वायरल

AR Rahman की बेटी के रिसेप्शन में फैमिली ने ऐसे खिंचवाई थी तस्वीर, Inside पिक्चर हुई वायरल

0
AR Rahman की बेटी के रिसेप्शन में फैमिली ने ऐसे खिंचवाई थी तस्वीर, Inside पिक्चर हुई वायरल

[ad_1]

एआर रहमान की बेटी का रिसेप्शन तस्वीर के अंदर: एआर रहमान बॉलीवुड के एक जाने माने म्यूजिक कलाकार हैं, जो अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से रहमान अपनी बेटी की शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. बता दें, 5 जून को इनकी बेटी खतिजा रहमान (Khatija Rahman) ने रियासदीन मुहम्मद (Riyasdeen Muhammad)  के साथ शादी की हैं. वहीं 11 जून को दोनों की शादी का रिसेप्शन रखा गया था. और अब दोनों की शादी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें खतिजा का काफी सादगी भरा अंदाज़ देखने को मिल रहा है.

लोगों का पसंद आ रहा है खतिजा का अंदाज़

बता दें, आज तक जब कभी भी खतिजा की तस्वीरें सामने आई हैं, उनका चेहरा हमेशा ही हिजाब से ढका हुआ मिला है, और उनका यह सादगी भरा अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता है. वहीं अब जो उनकी शादी की फोटो सामने आईं हैं, वो उसमें भी काफी सिंपल दिख रही हैं, और उनका चेहरा इस तस्वीर में भी ढका हुआ है.

परिवार के साथ क्लिक करवाई फोटो

जो फोटो सामने आई है उसमें खतिजा के साथ उनके शौहर और पिता एआर रहमान और पूरा परिवार नज़र आ रहा है. इस दौरान खतिजा बैंगनी कलर के ड्रेस में बैठीं दिखीं, तो वहीं उनके बगल में ब्लैक सूट में रियासदीन नज़र आ रहे हैं.

कौन है रियासदीन मुहम्मद?

बता दें, रियासदीन मुहम्मद जिनके साथ खतिजा रहमान की शादी हुई है, वो एक ऑडियो इंजीनीयर हैं. वहीं काफी लंबे समय से इस तौर पर वो इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Samrat Prithviraj On OTT: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’

Shraddha Kapoor Brother Detained: बेंगलुरु में रेव पार्टी के बाद श्रद्धा कपूर का भाई गिरफ्तार, सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here