Home Bihar बिहार विधान परिषद के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, बदल जाएगी विधान परिषद की तस्वीर

बिहार विधान परिषद के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, बदल जाएगी विधान परिषद की तस्वीर

0
बिहार विधान परिषद के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, बदल जाएगी विधान परिषद की तस्वीर

[ad_1]

पटना. बिहार विधान परिषद की 7 सीटों पर हुए चुनाव में सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए. दरअसल, इन 7 उम्मीदवारों के खिलाफ किसी अन्य ने नामांकन नही किया था. इसलिए इन सातों उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया. आरजेडी की तरफ से मुन्नी देवी, अशोक पांडेय और कारी सोहेब निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि जेडीयू के अफाक अहमद और रवींद्र सिंह को जीत का सर्टिफिकेट मिला और बीजेपी के हरी सहनी और अनिल शर्मा भी एमएलसी बने.

जेडीयू से निर्वाचित रवींद्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देते हैं. हमारे जैसे कार्यकर्ता को सदन भेजकर उन्होंने एकबार फिर यह साबित किया. हम हमेशा उनकी राह पर चलने का प्रयास करेंगे और सदन में पार्टी की बात मजबूती से रखेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी से निर्वाचित हुए अनिल शर्मा और हरी सहनी ने कहा कि पार्टी का शुक्रगुजार हूं. पार्टी ने हमें सदन भेजने का काम किया, वह जो आदेश देगी, वही काम करूंगा.

आरजेडी से निर्वाचित सदस्यों ने अभी से मोर्चा खोला

विधान परिषद में आरजेडी की तरफ से युवा चेहरा कारी सोहेब ने जीत का सर्टिफिकेट लेते हुए कहा कि इसके लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी जी शुक्रिया, जिन्होंने भरोसा जताया. जैसे युवाओं की आवाज सड़क पर उठाता रहा हूं, वैसे ही मजबूत आवाज सदन में उठाऊंगा. विरोधियों को मजबूती से जवाब दिया जाएगा. आरजेडी की तरफ से दलित चेहरा और आज भी कपड़ा धोकर अपना जीवन यापन करनेवाली मुन्नी देवी ने भी आभार जताया. साथ ही कहा कि अबतक संघर्ष करती रही हूं इसलिए सदन में भी विरोधियों से संघर्ष करूंगी. आरजेडी से निर्वाचित हुए अशोक पांडेय का कहना है कि किसान परिवार से आता हूं, इसलिए किसानों की आवाज सदन में मजबूती से उठाऊंगा.

बदली बदली नजर आएगी विधान परिषद की तस्वीर

मॉनसून सत्र से विधान परिषद की तस्वीर पूरी तरह से बदली बदली से नजर आएगी. विधान परिषद में जेडीयू की संख्या पहले से कम हो गई है. पहले जहां परिषद में जेडीयू की 28 संख्या होती थी, वह अब 25 रह जाएगी. हालांकि आज भी विधान परिषद में जेडीयू सबसे बड़े दल के रूप में होगा. वहीं बीजेपी की 22 से 23 हो जाएगी और दूसरे नंबर की पार्टी होगी, जबकि आरजेडी की 11 से बढ़कर 14 एमएलसी विधान परिषद में हो जाएंगे और वह तीसरे नंबर की पार्टी हो जाएगी.

टैग: बिहार विधान परिषद, बिहार के समाचार, चुनाव

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here