Home Entertainment ‘A Thursday’ रिलीज के बाद नेहा धूपिया ने किया खुलासा, इस वजह से हाथ से गई कई फिल्में

‘A Thursday’ रिलीज के बाद नेहा धूपिया ने किया खुलासा, इस वजह से हाथ से गई कई फिल्में

0
‘A Thursday’ रिलीज के बाद नेहा धूपिया ने किया खुलासा, इस वजह से हाथ से गई कई फिल्में

[ad_1]

नई दिल्ली: नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपनी फिल्म ‘ए थर्सडे’ (A Thursday Movie) को लेकर लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म में नेहा धूपिया के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) मुख्य भूमिका में हैं. नेहा धूपिया ने इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट लेडी पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म को भी काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स नेहा धूपिया की काफी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, नेहा धूपिया ने अब फिल्म रिलीज के बाद खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.

हाथ से गई फिल्म
नेहा धूपिया ने कहा है कि प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें एक फिल्म से निकाल दिया गया था. इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर भी कई बातें की. उन्होंने कहा, ‘ये मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी थी. मेहर के समय में मुझे काम क्रिएट करना था. मैंने अपने पॉडकास्ट और अन्य गैर-फिक्शन टेलीविजन शो किया था. मैं खुद से यह सभी चीजें कर रही थी, क्योंकि प्रेग्नेंट होना कोई समस्या नहीं थी. मैंने हमेशा आखिरी तक काम किया, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का रवैया बदल जाता है.’

प्रोजेक्ट से हुईं आउट
उन्होंने शेयर किया की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से पहले वो कुछ प्रोजेक्ट का हिस्सा थीं, लेकिन उन्हें उस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था. शारीरिक बदलाव होते हैं और जो लोग आपको उस प्रोजेक्ट में रखते हैं वो नहीं चाहते कि आप उस तरह दिखें. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि आप परेशान हो सकते हैं या उनके खिलाफ हो जाएं. आपको बता दें कि ‘ए थर्सडे’ एक हॉस्टेज ड्रामा फिल्म है, जिसमें यामी गौतम 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं और अपनी डिमांड प्रशासन के सामने रखती हैं.

फिल्म की हो रही तारीफ
परत दर परत फिल्म खुलते जाती है और एक के बाद एक नया ट्विस्ट भी कहानी में जुड़ते चला जाता है. फिल्म में नेहा धूपिया कैथरीन अल्वरेज के किरदार निभा रही हैं, तो अतुल कुलकर्णी उनके पूर्व पति जावेद की भूमिका में हैं जो खुद भी पुलिस ऑफिसर रहते हैं. वहीं, डिंपल कपाड़िया फिल्म में प्रधानमंत्री की भूमिका में हैं.

बेहजाद खंबाटा की फिल्म
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि दर्शकों को आखिर तक बांधे रखती है. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है. उनके डायरेक्शन की भी काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को हाल में ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है.

टैग: एक गुरुवार, Neha dhupia

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here