Home Entertainment 13 की उम्र में जिस एक्टर की ‘सौतेली मां’ बनीं श्रीदेवी, 13 साल बाद में उसी से किया रोमांस!

13 की उम्र में जिस एक्टर की ‘सौतेली मां’ बनीं श्रीदेवी, 13 साल बाद में उसी से किया रोमांस!

0
13 की उम्र में जिस एक्टर की ‘सौतेली मां’ बनीं श्रीदेवी, 13 साल बाद में उसी से किया रोमांस!

[ad_1]

श्रीदेवी ने रजनीकांत की माँ की भूमिका निभाई: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. श्रीदेवी के बारे में छोटी-बड़ी डिटेल जानने को उनके फैंस आज भी बेताब नजर आते हैं. श्रीदेवी ने बहुत छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. शुरूआती दिनों में ही एक्ट्रेस की एक्टिंग देखकर फिल्ममेकर्स ने अंदाजा लगा लिया था कि वो बड़ी होकर सुपरस्टार बनने वाली हैं. श्रीदेवी के बारे में कई अनसुने किस्से सोशल मीडिया पर आए दिन सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं.

13 साल की उम्र में ‘मां’ बनी थीं श्रीदेवी
क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी ने 13 साल की उम्र में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की मां का किरदार निभाया था. जी हां, ये बिलकुल सच है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था. श्रीदेवी को फिल्म इंडस्ट्री की पहली लेडी सुपरस्टार कहा जाता था. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन का भी टैग मिला हुआ था. श्रीदेवी साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म मूंदरू मुदिचु में रजनीकांत की सौतेली मां बनी थीं. जब श्रीदेवी रजनीकांत की मां बनी थीं, तब वे महज 13 साल की थीं.

13 साल बाद रजनीकांत के साथ की दूसरी फिल्म
इस फिल्म में यह दिखाया गया था कि रजनीकांत को श्रीदेवी पसंद थीं, लेकिन फिल्म में एक ऐसा ट्विस्ट आता है कि उनके पिता को श्रीदेवी के साथ शादी करनी पड़ जाती है. इस कारण रजनीकांत का दिल टूट जाता है. मूंदरू मुदिचु में श्रीदेवी और रजनीकांत पहली बार साथ नजर आए थे. फिर इस जोड़ी ने दोबारा 13 साल बाद साथ काम किया. 1989 में आई रजनीकांत और श्रीदेवी की फिल्म ‘चालबाज’ सुपरहिट साबित हुई थी. दर्शकों को यह जोड़ी खूब पसंद आई थी.

समाचार रीलों

ये भी पढ़ें:

गोविंदा शादी के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में हो गए थे बुरी तरह गिरफ्तार, छोड़ दिया था घर-बार लेकिन…

Ali Fazal Upcoming Film:बॉलीवुड एक्टर अली फजल ‘मेट्रो..इन दिनों’ की शूटिंग में जल्द होंगे शामिल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here