Home Entertainment सुखविंदर सिंह की रामभक्तों को अनमोल भेंट! अयोध्या में लॉन्च हुआ म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’

सुखविंदर सिंह की रामभक्तों को अनमोल भेंट! अयोध्या में लॉन्च हुआ म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’

0
सुखविंदर सिंह की रामभक्तों को अनमोल भेंट! अयोध्या में लॉन्च हुआ म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’

[ad_1]

सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) के म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’ (Shri Hanuman Chalisa) को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है. सुखविंदर अपनी इस पावन पेशकश से बहुत खुश हैं. उन्होंने इस गाने को न सिर्फ गाया है, बल्कि इसे कंपोज भी किया है. वे कहते हैं, ‘मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमान का भक्त रहा हूं. हनुमान जी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है.

वे आगे कहते हैं, ‘टाइम ऑडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन और एनिमेशन पर बेस्ड म्यूजिक वीडियो तैयार करके गाने को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. मैं चाहूंगा कि हनुमान जी का हर भक्त मेरे साथ यह गाना गाए.’

म्यूजिक वीडियो श्री राम जन्मभूमि ‘अयोध्या’ में हुआ लॉन्च
टाइम ऑडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर विरल शाह ने कहा, ‘श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है. सुखविंदर की आवाज में यह जादुई एहसास कराता है. हम पवित्र स्मारक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में गाने को लॉन्च कर पाए, उसके लिए धन्य महसूस करते हैं.’ म्यूजिक वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.

एक्शन और एनिमेशन का अनोखा मेल है ‘श्री हनुमान चालीसा’
ये म्यूजिक वीडियो लाइव एक्शन और एनिमेशन का अनोखा मेल है. वीएफएक्स और उसकी डिजाइनिंग चिराग चंद्रकांत भुवा और शंभू जे सिंह ने की है. राजीव खंडेलवाल इसके डायरेक्टर हैं. इसके कोरियोग्राफर लॉलीपॉप हैं. इसमें वीएफएक्स, राज वीएफएक्स (पी) लिमिटेड ने तैयार किए हैं.

टाइम ऑडियो ने लोगों तक पहुंचाए हैं 3000 म्यूजिक ऑडियो
टाइम ऑडियो की बात करें तो इसने दर्शकों तक 3000 म्यूजिक ऑडियो पहुंचाए हैं और कैसेट्स के दौर से बड़े पैमाने पर काम करते आ रहे हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री ने कैसेट्स से वेब तक के उभरते हुए दौर को देखा है. टाइम ऑडियो भी अलग-अलग कलाकारों के साथ गाने और म्यूजिक वीडियो रिलीज करेगा. टाइम ऑडियो, टाइम ग्रुप का हिस्सा है.

टैग: Hanuman Chalisa, वीडियो संगीत

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here