Home Entertainment ‘मर्डर 3’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 2’ तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म

‘मर्डर 3’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 2’ तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म

0
‘मर्डर 3’ से लेकर ‘जॉली एलएलबी 2’ तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म

[ad_1]

बॉलीवुड सीक्वल ट्रिविया: कुछ फिल्में दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं. फिल्म निर्देशक (Film Director) इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन फिल्मों के अगले पार्ट को बना देते हैं लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो कलाकार पहले पार्ट में होता है उसकी जगह नेक्स्ट पार्ट में दूसरा एक्टर ले लेता है. इसी के चलते कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फिल्मों के सीक्वेल बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धराशाई हो जाता है. इसी बीच अब जब ‘हेरा फेरी (Hera Pheri)’ के तीसरे पार्ट बनने की खबर सामने आ चुकी है तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी फिल्मों के सीक्वल में एक्टर्स (Actors) को बदला गया था.

‘जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2)’

सुभाष कपूर की ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था. दर्शकों ने इस फिल्म को इतना प्यार दिया कि इसका अगला पार्ट भी बनकर सामने आया. हालांकि, फिल्म के सीक्वल में सुभाष कपूर ने अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार को कास्ट कर लिया था.

‘वेलकम बैक (Welcome Back)’

समाचार रील

साल 2007 में अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम’ ने दर्शकों को गुदगुदाने से जरा सा भी परहेज नहीं किया. इसकी सफलता के बाद निर्देशक अनीस बज्मी ने इसके अगला पार्ट भी लेकर आए लेकिन फिल्म के सीक्वल ‘वेलकम बैक’ को उतनी सफलता नहीं मिली जितनी कि ‘वेलकम’ को मिली थी. दर्शकों ने फिल्म में अक्षय की जगह जॉन अब्रॉहम को पसंद नहीं किया.

‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (Once Upon A Time In Mumbai Dobara) ‘

इस फिल्म के पहले पार्ट ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ को बहुत पसंद किया गया था, लेकिन दूसरे पार्ट को फैंस ने नकार दिया. इसका प्रमुख कारण ये था कि फिल्म में ‘शोएब’ वाले रोल में इमरान हाशमी की जगह अक्षय कुमार को कास्ट कर लिया गया था. फैंस को ‘शोएब’ के किरदार में इमरान की ही एक्टिंग पसंद आई थी.

‘मर्डर 3 (Murder 3)’

‘मर्डर 3’ कब आई और कब चली गई किसी को पता ही नहीं चला. इसका प्रमुख रीजन फिल्म में इमरान हाशमी का न होना था. फिल्म के तीसरे पार्ट में इमरान की जगह रणदीप हुड्डा को कास्ट किया गया और यही बात कि दर्शकों को पसंद नहीं आई.

‘हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)’

अब हाल ही में अक्षय कुमार ने साफ किया कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट में वो नहीं हैं. उन्होंने फिल्म साइन नहीं की. फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कार्तिक को लोग पसंद करेंगे या नहीं.

‘इस लड़के को फांसी होनी चाहिए…’ श्रद्धा मर्डर केस पर फूटा Kavita Kaushik का गुस्सा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here