Home Entertainment ‘दिलवाले’ के बाद क्या शाहरुख खान के संग नजर आएंगी काजोल? ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने कही ये बात

‘दिलवाले’ के बाद क्या शाहरुख खान के संग नजर आएंगी काजोल? ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने कही ये बात

0
‘दिलवाले’ के बाद क्या शाहरुख खान के संग नजर आएंगी काजोल? ‘सलाम वेंकी’ एक्ट्रेस ने कही ये बात

[ad_1]

Shah Rukh Khan-Kajol: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल लंबे अरसे बाद फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. इन दिनों काजोल (Kajol) सलाम वेंकी के प्रमोशन में जुटी हुईं हैं. इस बीच काजोल से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ आने वाले समय में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया है. जिस पर एक्ट्रेस ने खुलकर जवाब दिया है. बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की साल 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ के बाद से काजोल और शाहरुख की जोड़ी स्क्रीन पर नहीं दिखी है.

क्या शाहरुख के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगी काजोल

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी. इस फिल्म के बाद राज और सिमरन की जोड़ी हर किसी की फेवरेट बन गई. ज्यादातार लोग काजोल और शाहरुख की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना पंसद करते हैं. इस बीच काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी के प्रमोशन के दौरान किंग खान के साथ काम करने को लेकर बड़ी बात कही है.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में काजोल से भविष्य में शाहरुख के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर काजोल ने कहा है कि- ‘फिलहाल इस तरह की अभी कोई प्लानिंग नहीं है. इस बारे में पहले सवाल शाहरुख खान से पूछा जाना चाहिए. मौजूदा समय में मेरे पास ऐसी किसी फिल्म की कहानी नहीं आई, जिसमें मैं और शाहरुख एक साथ नजर आएं. लेकिन फ्यूचर में अगर ऐसा होता है तो वह जरूर शाहरुख के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी.’

समाचार रीलों

कब रिलीज होगी काजोल की सलाम वेंकी

काजोल आखिरी बार सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ में लीड रोल प्ले करती नजर आईं थी. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद काजोल ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के जरिए कमबैक कर रही हैं. काजोल की इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. इतना ही नहीं आने वाले समय में 9 दिसंबर को सलाम वेंकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here